भोपाल
भोपाल में सभी शासकीय कर्मचारियों के वेतन आहरण पर प्रतिबंध, वजह जानें
sunil paliwal-Anil paliwalभोपाल :
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह आईएएस ने राजधानी के सभी शासकीय कर्मचारियों के वेतन आहरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर की अनुमति के बिना जुलाई महीने का वेतन जारी नहीं होगा।
जनसंपर्क अधिकारी श्री अरुण राठौर ने बताया कि, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि निर्वाचन कार्य के लिए जिले में विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी का डाटा ऑनलाइन भेजे और उसकी हार्ड कॉपी एनआईसी में जमा कराए, यदि दो दिन में डाटा फ्रीज नही कराया तो जुलाई माह का वेतन आहरण नहीं हो सकेगा।
बताया है कि कलेक्टर कार्यालय से इसके लिए जिला कोषालय को भी निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों को जुलाई माह का वेतन आहरण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल से अनुमति लेना आवश्यक होगा।