भोपाल
MP शिक्षा विभाग की घोषणा : 10 वीं एवं 12 वीं के परिणाम से जो छात्र असंतुष्ट होंगे, उन्हें इन परीक्षाओं में भाग लेने का विशेष मौका
paliwalwani.com
भोपाल. एमपी बोर्ड ने महत्वपूर्ण घोषणा छात्र-छात्राओं के हित में की. अब 1 से 25 सितंबर 2021 के बीच 10 वीं एवं 12 वीं कक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा. एमपी बोर्ड के वो छात्र जो जुलाई में जारी होने वाले रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, उन्हें इन परीक्षाओं में भाग लेने का विशेष मौका मिलेगा. विशेष परीक्षा के जरिए छात्रों को अपने अंक सुधारने का मौका मिलेगा. परीक्षा के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिनांक 1 से 10 अगस्त 2021 तक आयोजित होगी. चलेगी. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. दिनांक 1 से 25 सितंबर 2021 के मध्य हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी की विशेष परीक्षाओं का आयोजन मंडल द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगा.”
● ऑनलाईन प्रविष्टि करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2021 नियत : माशिम द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, अन्य राज्य/अन्य बोर्ड के छात्रों के उत्तणांक की ऑनलाईन प्रविष्टि करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2021 नियत की जाती है. उपरोक्त आदेशों के अनुक्रम में प्रक्रिया के अर्न्तगत छात्रों की ऑनलाईन प्रविष्टि करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें.