भोपाल

MP का 66वां स्थापना दिवस आज : CM शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई

Paliwalwani
MP का 66वां स्थापना दिवस आज : CM शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
MP का 66वां स्थापना दिवस आज : CM शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई

भोपाल : मध्य प्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को कई कार्यक्रम होंगे. इस बार स्थापना दिवस को आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश की थीम पर मनाया जाएगा. भोपाल में सिंगर मोहित चौहान प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण शाम 6.30 बजे से सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्कएमपी और कल्चर डिपार्टमेंट के फेसबुक, टि्वटर सहित सभी संबंधित चैनलों पर किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी.

सरकार के मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य स्तर पर “मध्यप्रदेश उत्सव” का आयोजन बड़े स्तर पर लाल परेड ग्राउंड पर शाम 6:30 बजे से किया जाएगा. आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में उनके करीब 275 साथी कलाकार नृत्य-नाट्य प्रस्तुत करेंगे. यह कार्यक्रम लाइट एंड शो के फॉर्मेट में करीब 50 मिनट तक होगा. कार्यक्रम में वीवीआईपी लाल परेड ग्राउंड के सत्कार द्वार से आ-जा सकेंगे, वीआईपी के लिए सत्कार द्वार और आईटीआई द्वार की व्यवस्था की गई है. जबकि, आम लोग विजय द्वार से आ-जा सकेंगे. कार्यक्रमों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News