ऑटो - टेक
Vivo लेकर आया जबरदस्त फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और रिलीज़ डेट
Paliwalwaniनई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपना नया 5G स्मार्टफोन, Vivo T1 5G भारत में 9 फरवरी को लॉन्च कर रही है और हाल ही में इस बात का अनाउन्स्मेन्ट भी किया गया है. कंपनी कि Vivo T Series का यह पहला स्मार्टफोन होगा और पहले आई एक रिपोर्ट की मानें तो वीवो की यह नई स्मार्टफोन सीरीज कंपनी की Vivo Y Series को रिप्लेस कर देगी. जहां फिलहाल कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है वहीं लीक्स से इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स जरूर सामने आ गए हैं..
Vivo T1 5G का डिस्प्ले
आपको बता दें कि वीवो इस स्मार्टफोन को चीन में पिछले साल ही लॉन्च कर चुके हैं तो ऐसे में यह मानकर चला जा रहा है कि उस फोन और भारत में आने वाले Vivo T1 5G के फीचर्स में ज्यादा अंतर नहीं है. उस हिसाब से ये स्मार्टफोन 6.67-इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले, 10802 x 2400 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आ सकता है.
इस स्मार्टफोन का स्टोरेज
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करें इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा रहा है, पहला 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ, दूसरा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ और तीसरा 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ.
कैमरा और बाकी फीचर्स
Vivo T1 5G एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें आपको 64MP का प्राइमेरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा. सेल्फी लेने के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा. यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करने वाले इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी और 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस, 3.5mm का हेडफोन जैक और साइड में एक फिंगरप्रिन्ट स्कैनर इस फोन के फीचर्स में शामिल है.
Vivo T1 5G की कीमत
कीमत की बात करे, तो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत चीन के हिसाब से करीब 25,800 रुपये (2,199 युआन) हो सकती है, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को करीब 28,100 में खरीदा जा सकता है और तीसरे यानी 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम लगभग 30,500 रुपये हो सकता है.