ऑटो - टेक

Top 5 Best Mileage Petrol Cars : सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल पर ये टॉप 5 कार देती हैं 27 kmpl तक की धांसू माइलेज

Pushplata
Top 5 Best Mileage Petrol Cars : सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल पर ये टॉप 5 कार देती हैं 27 kmpl तक की धांसू माइलेज
Top 5 Best Mileage Petrol Cars : सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल पर ये टॉप 5 कार देती हैं 27 kmpl तक की धांसू माइलेज

भारत के ऑटो सेक्टर में कार या बाइक की कीमत के बाद जिस फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है माइलेज। कार और बाइकों की बिक्री के पिछले कुछ साल के पैटर्न को देखेंगे तो पाएंगे कि लोगों ने सबसे ज्यादा उन वाहनों को खरीदा है जो ज्यादा माइलेज का दावा करते हैं। हालांकि, हाल के दिनों में चीजें बदली हैं। हाइब्रिड तकनीक की शुरुआत के साथ, बड़ी, अधिक महंगी कारों ने फ्यूल इफिशिएंसी के मामले में मामले में छोटी कारों को बड़े अंतर से मात दी है। आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कोई छोटी हैचबैक नहीं बल्कि एक मिड साइज एसयूवी है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

Maruti Suzuki S-Presso सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। एस-प्रेसो पारंपरिक छोटे इंजन, हल्की कार के फार्मूले पर कायम है, जो 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी वैगन आर

इस लिस्ट में दूसरी कार Maruti Suzuki Wagon R है जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है। मारुति सुजुकी वैगन आर को टॉल-बॉय हैचबैक कहा जाता है जो 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो

भारत में तीसरी सबसे अधिक ईंधन कुशल कार छोटे इंजन वाली एक और छोटी कार Maruti Suzuki Celerio है। सेलेरियो में हाल ही में एक बड़ा अपडेट किया गया था और उसे नया के-सीरीज इंजन भी मिला था। कंपनी के अनुसार सेलेरियो की माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर है।

होंडा सिटी

लिस्ट में दूसरी कार होंडा सिटी सेडान सेगमेंट की एक प्रीमियम का है जो अपने फीचर्स और माइलेज के साथ डिजाइन के लिए भी पसंद की जाती है। हालांकि, 2023 में, होंडा सिटी अपने हाइब्रिड सिस्टम की बदौलत भारत में दूसरी सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार है। होंडा सिटी हाइब्रिड 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें मिड साइज की सेडान की सभी खूबियां मिलती हैं।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा / टोयोटा हाई राइडर

हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में ही बताया कि आपको इस बात पर विश्वास करना मुश्किल होगा कि भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार एक मिड साइज एसयूवी है। इस लिस्ट में जो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है वो Maruti Suzuki Grand Vitara/ Toyota Hyryder हैं। इन दोनों मिड साइज एसयूवी की माइलेज उनके हाइब्रिड इंजन के कारण 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News