ऑटो - टेक

Oppo का ये शानदार फोन : धमाल मचानें जल्‍द आ रहा...

Paliwalwani
Oppo का ये शानदार फोन : धमाल मचानें जल्‍द आ रहा...
Oppo का ये शानदार फोन : धमाल मचानें जल्‍द आ रहा...

टेक कंपनी Oppo जल्‍द ही अपने लेटेस्‍ट Oppo Reno 8 Lite 5G स्‍मार्टफोन को यूरोप के बाजार में पेश कर सकती है। फोन के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन डिटेल्स लीक हो चुके हैं। इसे Oppo Reno 7 Lite 5G का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है क्योंकि फोन में वही डिजाइन और स्पेसिफिकशंस बताए गए हैं। Reno 8 Lite 5G में Snapdragon 695 SoC होने की अफवाह है। साथ में 8GB RAM होने की बात कही गई है। इसमें 4,500mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।

Oppo Reno 8 Lite 5G डिजाइन और स्पेसिफिकेशन specifications and design

WinFuture की रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno 8 Lite 5G में Oppo Reno 7 Lite 5G जैसा डिजाइन है जिसे अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इसमें पंच होल कटआउट दिखाया गया है जो कि डिस्प्ले के टॉप पर बाएं कोने पर है। पावर बटन दाहिनी साइड में दिया गया है और वॉल्यूम रॉकर फोन के लेफ्ट स्पाइन में फिट किए गए दिखते हैं। बॉटम में फोन में USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन ब्लैक और रेनबो कलर्स में आ सकता है।

Oppo Reno 8 Lite 5G में ऑक्टाकोर Snapdragon 695 SoC होने की बात कही गई है। इसमें 6.43 इंच एमोलेड फुल एचडी पैनल होगा जिसका रेजॉल्य़ूशन 2,400×1,080 पिक्सल बताया गया है। फोन Android 11 आधारित ColorOS स्किन के साथ आएगा। इसमें 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट होगा जिससे स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।

Oppo Reno 8 Lite 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी है। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। फोन में Bluetooth v5 और NFC कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है। यह हैंडसेट 4,500mAh बैटरी के साथ आ सकता है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News