ऑटो - टेक

TATA की इन किफायती CNG कारों को मिल रहा लोगो का जबरदस्त रिस्पांस, सिर्फ 12 दिन में बिकी 3000 से ज्यादा कार

Paliwalwani
TATA की इन किफायती CNG कारों को मिल रहा लोगो का जबरदस्त रिस्पांस, सिर्फ 12 दिन में बिकी 3000 से ज्यादा कार
TATA की इन किफायती CNG कारों को मिल रहा लोगो का जबरदस्त रिस्पांस, सिर्फ 12 दिन में बिकी 3000 से ज्यादा कार

नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने 19 जनवरी 2022 को ही अपनी दो किफायती और ग्राहकों को बहुत पसंद आने वाली टाटा टिआगो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए हैं. मार्केट में आते ही ये दोनों कारें हिट हो गई हैं और ग्राहकों में इन्हें खरीदने के लिए होड़ सी मची हुई है. कंपनी ने जनवरी के सिर्फ 12 दिनों में ही टिआगो और टिगोर की कुल 3,000 से ज्यादा यूनिट बेच ली हैं. इस तेजी से इन दोनों कारों के बिकने की साफ है, ये किफायती हैं, इनका माइलेज तगड़ा है और दिखने में दोनों ही काफी अच्छी हैं. कुल मिलाकर भारतीय ग्राहकों के लिए एक पैसा वसूल कार.

टिआगो और टिगोर iCNG में CNG तेजी से भरती है

टाटा टिआगो iCNG की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.53 लाख रुपये तक जाती है. टाटा टिगोर iCNG की एक्सशोरूम कीमत 7.70 लाख से शुरू होकर 8.30 लाख तक जाती है. टाटा टिआगो iCNG को चार वेरिएंट्स - एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजैड प्लस में पेश किया गया है, वहीं टिगोर iCNG एक्सजैड और एक्सजैड प्लस में ही लॉन्च की है. इन दोनों कारों को आधुनिक नोजल दिया गया है जिससे CNG तेजी से भरती है और इस दौरान कार का इंजन अपने आप बंद हो जाता है जिससे रीफ्यूलिंग के दौरान ये सुरक्षित बनी रहती है.

ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में दोनों कारें बेहतर

टाटा मोटर्स ने दोनों नई कारों को iCNG तकनीक दी है और स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इनका भार 100 किग्रा ज्यादा होगा. ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में दोनों कारें बेहतर हैं और इन्हें क्रमशः 168 मिमी और 165 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है. कंपनी ने इन दोनों कारों के साथ खूब सारे फीचर्स दिए हैं जिनमें कई नए फीचर्स भी शामिल हैं. इनमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप, प्रीमियम ब्लैक और बेज इंटीरियर और दो रंगों वाली छत शामिल हैं. ये सभी नए फीचर्स टिगोर iCNG के एक्सजैड प्लस मॉडल में मिलेंगे. टिआगो iCNG के सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल वाले ही हैं.

समान 1.2-लीटर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन

टाटा टिआगो आईसीएनजी और टाटा टिगोर iCNG दोनों के साथ कंपनी ने समान 1.2-लीटर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 72 बीएचपी ताकत और 95 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने सामान्य रूप से इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है. दोनों कारों के सस्पेंशन को रिट्यून किया गया है जो इसके बढ़े हुए भार के कारण हुए हैं. कार के टॉप मॉडल्स को 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल-हार्मन साउंड सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और अडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News