ऑटो - टेक
बारिश में वॉटरप्रूफ हैं ये 4 स्मार्टफोन, कीमत ₹15000 भी नहीं : देखें लिस्ट
Paliwalwani 
        						    देश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है और इस मौसम में आप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप ऐसे स्मार्टफोन पर जाए, तो वॉटरप्रूफ हो। आज हम आपको 15 हजार से कम बजट के कुछ ऐसे लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर हल्के पानी की बौछारें भी बेअसर हैं। यानी फोन अगर थोड़ा-बहुत पानी में भीग भी जाए, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
- 
Poco M4 Pro 5G : पोको का यह फोन IP53 प्रोटेक्शन के साथ आता है यानी यह डस्टप्रूफ तो है ही साथ ही यह पानी की हल्की बौछारों से भी सुरक्षित है। ऑफिशियल साइट पर फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। हालांकि अमेजन पर इसका 4GB+64GB वेरिएंट ₹14,215 और फ्लिपकार्ट पर यहीं वेरिएंट ₹15,059 में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट फोन पर ₹12,500 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है।
- 
Redmi 10 Prime : रेडमी का यह फोन स्प्लैश प्रूफ है यानी पानी की हल्की बौछारें इस पर बेअसर हैं। फोन की शुरुआती कीमत ₹11,499 है, जो इसके 4GB+64GB वेरिएंट के लिए है। ऑफिशियल साइट से अनुसार फोन पर 10,500 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लिया जा सकता है।
- 
OPPO K10 : ओप्पो का यह किफायती फोन IP5X रेटिंग के साथ आता है, यानी पानी की हल्की बौछारें इस पर बेअसर हैं। ऑफिशियल साइट के अनुसार, फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹14,990 है। फ्लिपकार्ट फोन पर ₹12,500 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है।
- 
Moto G40 Fusion : मोटो का 6000mAh बैटरी वाला यह दमदार फोन वॉटर रिपेलेंट डिजाइन के साथ आता है। फोन के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत ₹14,499 है। फ्लिपकार्ट फोन पर ₹12,500 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है।






 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						