ऑटो - टेक
Popular 125 cc bikes : 125 सीसी की सबसे धाकड़ बाइक्स
paliwalwaniभारत में कम्यूटर कैटेगरी की बाइक्स का मार्केट काफी बड़ा है. इस कैटेगरी की बाइक्स की डिमांड साल के 12 महीने बनी रहती है, इसके पीछे वजह है, इनका किफायती दाम और जोरदार माइलेज देने वाला इंजन, जो हर महीने ग्राहकों का काफी पैसा बचाता है. अगर आप भी इस नए साल पर एक कम्यूटर बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस लिस्ट में बजाज CT125X सबसे किफायती 125cc बाइक बनी हुई है. इसका डिजाइन काफी मिनिमल है और कंपनी ने इसपर काफी काम किया है. इसमें फ्रंट की तरफ एलईडी डीआरएल के साथ एक गोल बल्ब हेडलाइट शामिल है. बजाज CT125X को पावर देने वाला 124.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर है और यह 10.7 bhp और 11 Nm बनाता है. अर्बन राइड्स में ये बाइक अच्छी हैंडलिंग हैंडलिंग, तेज़ इंजन पर्फॉर्मेंस और आराम के मामले में काफी जोरदार है.
- होंडा शाइन : होंडा शाइन 125cc कम्यूटर बाइक बाजार में एक लोकप्रिय नाम रहा है. इसका डिजाइन काफी सरल डिज़ाइन है. होंडा शाइन को दो वेरिएंट्स - ड्रम और डिस्क में आती है. होंडा शाइन पांच कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इनमें ब्लैक, रेबेल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं. होंडा शाइन में सिंगल-सिलेंडर 123.94cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह 10.59 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मोटर पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
- हीरो सुपर स्प्लेंडर : हीरो सुपर स्प्लेंडर ड्रम और डिस्क ब्रेक वरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 124.7cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 10.72 bhp की पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स के साथ डायमंड चेसिस है. ब्रेकिंग हार्डवेयर में टॉप ट्रिम के लिए एक सिंगल डिस्क और बेस मॉडल के लिए दोनों सिरों पर एक ड्रम शामिल है.
- होंडा एसपी 125 : एक और होंडा बाइक जिसे आप 125 सीसी कम्यूटर सेगमेंट में देख सकते हैं वह है एसपी 125 है. यह अच्छे डिजाइन के साथ काफी स्टाइलिश भी दिखती है. एसपी 125 में एक को तीन वेरिएंट्स - ड्रम, डिस्क और स्पोर्ट्स एडिशन में पेश किया जाता है. SP 125 को पावर देने वाली एक 124cc मोटर है जो 10.72 bhp और 10.9 Nm जेनरेट करती है. इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. होंडा एसपी 125 तेज़ है और ट्रैफ़िक में इसे चलाना आसान है.