ऑटो - टेक
108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Oppo K11x स्मार्टफोन की बाजार में एंट्री, जानें Price व स्पेसिफिकेशन्स
Pushplata
OPPO K11x Launched: ओप्पो ने चीन में अपनी K-Series का नया स्मार्टफोन Oppo K11X लॉन्च कर दिया है। नया ओप्पो के11एक्स स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Oppo K10x का अपग्रेड वेरियंट है। लेटेस्ट ओप्पो के11एक्स स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए ओप्पो स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Price
ओप्पो के11एक्स स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 1499 युआन (करीब 17,600 रुपये) रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1699 युआन (करीब 19,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 1899 युआन (करीब 22,295 रुपये) में मिलेगा। डिवाइस के 256 जीबी मॉडल पर कंपनी 100 युआन का डिस्काउंट भी दे रही है। स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 31 मई से शुरू होगी। ओप्पो के11एक्स स्मार्टफोन जेड ब्लैक और पर्ल कलर ऑप्शन में मिलता है।
Specifications
ओप्पो के11एक्स में 6.72 इंच डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 680 तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में Panda 1681 टेम्पर्ड दिया गया है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर 8nm स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।
OPPO K11x में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड ColorOS 13.1 स्किन के साथ आता है।
ओप्पो की इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। फोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो के11एक्स का डाइमेंशन 165.5x76x8.3mm और वज़न 195 ग्राम है।