Wednesday, 02 July 2025

ऑटो - टेक

OnePlus Nord CE 2 5G : कंपनी ने जारी की इस धांसू फ़ोन के लिए लांच की तारीख

Paliwalwani
OnePlus Nord CE 2 5G : कंपनी ने जारी की इस धांसू फ़ोन के लिए लांच की तारीख
OnePlus Nord CE 2 5G : कंपनी ने जारी की इस धांसू फ़ोन के लिए लांच की तारीख

हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस भारत में अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन को 17 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा. OnePlus ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोन की लॉन्चिंग की बात कही गई है. कंपनी ने नए फोन को लेकर एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें फोन के डिजाइन को को देखा जा सकता है. OnePlus India ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘OnePlus Nord CE 5G जल्द आ रहा है, इसमें आपकी उम्मीद से ज्यादा मिलेगा.’

टेक एक्सपर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord CE 2 5G में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगा. फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 SoC के साथ आ सकता है. इस फोन में 4,500mAh की डुअल सेल बैटरी मिलेगी. फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

OnePlus Nord CE 2 5G फीचर्स

एक्सपर्ट बताते हैं कि वनप्लस के नए स्मार्टफोन के साइड बटन्स और साइड पैनल दिया हुआ है. फोन के बाईं और वॉल्यूम बटन्स हैं, जबकि दाईं ओर पावर बटन दिया गया है. वनप्लस के नए फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलेगा. इस फोन में ColorOS 12 पर आधारित Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा.

OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन कैमरों का सेटअप दिया हुआ होगा. फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया हुआ होगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा.

OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.जानकार बताते हैं कि OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News