ऑटो - टेक

अब बिना पिन नहीं खुलेगा वॉट्सऐप वेब अकाउंट, अनऑथराइज्ड लॉगिन से सेफ रहेंगे

Paliwalwani
अब बिना पिन नहीं खुलेगा वॉट्सऐप वेब अकाउंट, अनऑथराइज्ड लॉगिन से सेफ रहेंगे
अब बिना पिन नहीं खुलेगा वॉट्सऐप वेब अकाउंट, अनऑथराइज्ड लॉगिन से सेफ रहेंगे

वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने वाला है। यह फीचर सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए होगा। जो वॉट्सऐप डेस्कटॉप की सिक्योरिटी के लिए लाया गया है। इसका नाम टू स्टैप वैरिफिकेशन फीचर होगा। इस फीचर के चलते आप अनऑथराइज्ड लॉगिन से बच पाएंगे। हालांकि यह फीचर ऑप्शनल होगा।

मोबाइल पर 6 डिजिट कोड मिलेगा

रिपोर्ट के मुताबिक, आप इस फीचर को अपनी मर्जी से इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। इस फीचर से अगर आप नए स्मार्टफोन के जरिए वॉट्सऐप पर लॉगिन करते हैं, तो ऐप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का कोड भेजेगा। अभी डेस्कटॉप लॉगिन के लिए आपको सिर्फ वॉट्सऐप वेब पर एक क्यूआर कोड स्कैन करना होता है और आपका अकाउंट लॉगिन हो जाता है। इसके लिए किसी भी प्रकार के पिन की जरूरत नहीं पड़ती।

डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चैट का एक्सेस सेफ होगा

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चैट का एक्सेस बेहतर और सेफ करने के लिए अब एक PIN की भी जरूरत होगी। WABetaInfo का कहना है कि वॉट्सऐप हर जगह टू-स्टेप वैरिफिकेशन को मैनेज करना आसान बनाना चाहता है, इसलिए वे आने वाले अपडेट में वेब/डेस्कटॉप पर यह फीचर शुरू करने पर काम कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है जो जल्द ही वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

फोन खो जाने पर क्या होगा?

रिपोर्ट में कहा गया है कि वेब/डेस्कटॉप यूजर्स टू-स्टेप वैरिफिकेशन को इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। यह उस समय जरूरी बन जाता है, जब आप अपना फोन खो देते हैं और आपको अपना पिन याद नहीं रहता है। आप एक रिसेट लिंक के जरिए पिन को रिस्टोर कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News