ऑटो - टेक
Nexon EV Coupe टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर 400km तक की रेंज के साथ
PaliwalwaniEV यानि Electric Vehicles का क्रेज भी भारत में जोर पकड़ रहा है. लोग इलेक्ट्रिक वाहनों में रुचि दिखा रहे हैं, चाहे वह ई-स्कूटर हो, ई-बाइक हो या ई-कार। इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ इस शुरुआती दौर में इन वाहनों को अपेक्षाकृत ऊंची कीमत पर लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन फिर भी कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत कम करने और चलन को सामान्य बनाने की लगातार कोशिश कर रही हैं. इन्हीं में से एक नाम टाटा मोटर्स का है. कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार बनाने के बाद अब यह कंपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है.
Tata Motors द्वारा लॉन्च की गई Tata Nexon EV को देश में काफी पसंद किया गया है, और अब इस सफलता को भुनाने के लिए, यह कंपनी इस सेगमेंट के एक और नए मॉडल पर काम कर रही है. जिसे भारत में Tata Nexon EV Coupe नाम से लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक कार की डिटेल्स को स्क्रीन के नीचे रखा है, लेकिन के मार्केट में आने से पहले ही एक ताजा लीक सामने आया है.
टाटा की इस नई Electric Car को लेकर कहा गया है कि एसयूवी सेगमेंट में आने वाली यह गाड़ी काफी दमदार होगी. कार के एक्सटीरियर से लेकर इंजन और बैटरी पावर तक सब कुछ ठोस रखा जाएगा. लीक के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में 40 kW की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो लंबा बैकअप दे सकेगी. रिपोर्ट के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 400 किमी की दूरी तय कर सकेगी. वहीं, Nexon EV Coupe में भी दमदार मोटर मौजूद होगी.
इंटरनेट पर शेयर किए गए कॉन्सेप्ट वीडियो से पता चला है कि Tata Nexon EV Coupe का डिजाइन बेहद शानदार होगा. फोटो और वीडियो से पता चलता है कि कार के हेडलैंप और फॉगलैंप्स को डायमंड शेप में बनाया गया है और फ्रंट बंपर का किनारा वर्टिकल शेप में है. गाड़ी के फ्रंट बंपर में मिडिल हैवी बॉडी क्लैडिंग दी गई है और दिन में चलने वाली एलईडी स्ट्रिप्स काफी स्लीक हैं. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. हालांकि अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी का इंतजार है. फोटो फाईल