ऑटो - टेक

Bullet और Jawa को टक्कर देने आ गई नई क्रूजर बाइक : एक या दो नहीं, बल्कि तीन नए टू-व्हीलर के साथ भारतीय बाजार में एंट्री

Paliwalwani
Bullet और Jawa को टक्कर देने आ गई नई क्रूजर बाइक : एक या दो नहीं, बल्कि तीन नए टू-व्हीलर के साथ भारतीय बाजार में एंट्री
Bullet और Jawa को टक्कर देने आ गई नई क्रूजर बाइक : एक या दो नहीं, बल्कि तीन नए टू-व्हीलर के साथ भारतीय बाजार में एंट्री

नई दिल्ली : यूरोपियन मोटरसाइकिल कंपनी कीवे (Keeway) ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन नए टू-व्हीलर के साथ भारतीय बाजार में एंट्री कर दी है. कंपनी ने दो अन्य स्कूटरों के साथ एक क्वार्टर-लीटर क्रूजर बाइक से पर्दा उठाया है. नई कीवे के-लाइट 250वी क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में वी-ट्विन इंजन वाली पहली क्रूजर बाइक है. हालांकि, इसकी कीमतों की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी.

नई Keeway K-Light 250V क्रूजर में 249cc V-Twin एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा. यह इंजन 8,500 RPM पर 18.7 hp की पावर और 5,500 RPM पर 19 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा. इस क्वार्टर-लीटर क्रूजर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है.

अब आपकी बारी है बड़ा जीतने की ! 7 BTC तक वेलकम बोनस पाएं

ब्रेकिंग कर्तव्यों के लिए बाइक के दोनों टायर में स्टैंडर्ड रूप से ड्यूल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं. K-Light 250V में 16-इंच के अलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे. फीचर्स की बात करें तो इस क्रूजर बाइक एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है और इसे तीन रंगों, मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट डार्क ग्रे में पेश किया जाएगा. इसके लिए बुकिंग अब 10,000 रुपये में शुरू हो गई है, जबकि डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी.

इसके अलावा कीवे ने दो स्कूटर विएस्टे 300 के साथ भारत में मैक्सी-स्कूटर क्षेत्र में भी प्रवेश किया है. विएस्टे विदेशों में बेचे जाने वाले कीवे GT270 की तरह है. विएस्टे 300 मैक्सी-स्कूटर में एंगुलर फ्रंट एप्रन है जिसमें चार एलईडी प्रोजेक्टर के साथ हेडलैंप यूनिट है.

यह स्कूटर 278.2cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-वाल्व इंजन द्वारा संचालित है जो 18.7 बीएचपी की पॉवर और 22 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. वहीं दूसरी स्कूटर में सिक्सटीज 300i में विएस्टे 300 की तरह 278.2cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, लेकिन इसके मैक्सी-स्कूटर की तुलना में एक छोटा 10-लीटर का फ्यूल टैंक और छोटे 12-इंच के टायर मिलेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News