ऑटो - टेक

Maruti Suzuki Ertiga : एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर 7 सीटर कार खरीदने पर कितनी लगेगी मासिक किस्त, देखें डिटेल!

Paliwalwani
Maruti Suzuki  Ertiga : एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर 7 सीटर कार खरीदने पर कितनी लगेगी मासिक किस्त, देखें डिटेल!
Maruti Suzuki Ertiga : एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर 7 सीटर कार खरीदने पर कितनी लगेगी मासिक किस्त, देखें डिटेल!

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV गई मारुती सुजुकी की Ertiga है| ग्राहकों को यह गाडी बेहद ही पसंद आ रही है| कम दाम में इसमें दिए गए फीचर इस गाडी को बेहद ही बढ़िया बना देते है| इसमें फ़िलहाल काफी वेइटिंग चल रही है|

फ़िलहाल मारुती की Ertiga LXi, VXi, ZXi और ZXi+ मॉडल के साथ साथ 7 वेरियंट में उपलब्ध है| इसकी शुरूआती कीमत 8.1 लाख से शुरू होकर 10.85 लाख रुपये तक जाती है| Ertiga में कंपनी ने 1462cc का पेट्रोल इंजन दिया है| गाडी में CNG आप्शन भी ग्राहकों को मिलता है|

मारुती की यह 7 सीटर MPV Ertiga CNG में करीब 26 किलोमीटर प्रति किलो के हिसाब से माइलेज देती है, वाही अगर पेट्रोल की बात करे तो 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है| इस गाडी को अगर आप अपने घर लाना चाहते है तो आप इसको सिर्फ 1 लाख रुपये भरकर और बाकी के पैसो से फाइनेंस करके अपने घर ला सकते है| हम आपको पूरा गुना भाग समजाते है|

अगर आप मारुती Ertiga का बेज वेरियंट यानी की LXi वर्जन खरीदने की सोच रहे है तो आपको ओन रोड कीमत यानी की 9.1 लाख रुपये भरने होते है| अगर आप इसमें 1 लाख डाउनपेमेंट देते है और 8.1 लाख रुपये का लोन 5 साल के लिए करवाते है तो आपको महीने का 16,750 रुपये के आसपास का EMI चुकाना होता है| इसमें करीब 2 लाख रुपये तक का ब्याज आपको 5 साल में चुकाना होता है|

वैसे ही अगर आप Ertiga का VXi मॉडल खरीदना चाहते है तो आपको ओन रोड कीमत 9.9 लाख रुपये चुकानी पड़ेगी| अगर आप इसमें 1 लाख डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते है| इसमें आपको 8.9 लाख रुपये की लोन लेनी होगी जिसको अगर आप 5 साल के लिए लेते है तो आपको महीने का 18,550 रुपये का EMI चुकाना होता है| इसमें आपको 5 साल के लिए 2.2 लाख रुपये का ब्याज चुकाना होता है|

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News