ऑटो - टेक
Instagram Update: इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं Reels तो जान लें यह खबर आएगी आपके बहुत काम, अब पोस्ट कर पाएंगे 10 मिनट का वीडियो!
PushplataInstagram 10 minute long reels:Meta के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर सबसे ज्यादा पॉप्युलर Reels के लिए है। Instagram Reels में लगातार नए फीचर्स रोल आउट किए जा रहे हैं। अब खबर है कि इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर 10 मिनट लंबी Reels की टेस्टिंग की जा रही है। इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) एजुकेशन, मेकअप ट्यूटोरियल और कुकिंग रेसिपी जैसे कॉन्टेंट को 10 मिनट की अवधि तक शूट करने के साथ शेयर कर सकेंगे।
बता दें कि जाने-माने रिवर्स इंजीनियर Alessandro Paluzzi ने X पर सबसे पहले इस फीचर को देखा था। इसके बाद TechCrunch के साथ बातचीत में इंस्टाग्राम ने पुष्टि की थी कि फिलहाल इस फीचर को एक्सटर्नली टेस्ट नहीं किया जा रहा है।
गौर करने वाली बात है कि अभी तक प्लेटफॉर्म पर लॉन्ग-टर्म वीडियो शेयर करने के इच्छुक यूजर्स को इसे मल्टीपल पार्ट में शेयर करना पड़ता है। एक वीडियो को अलग-अलग पार्ट में देखना यूजर्स के लिए कठिन होता है और उन्हें अगले वीडियो के लिए स्वाइप करना पड़ता है।
Instagram Reels Time Length
अगर इंस्टाग्राम इस फीचर को आम यूजर्स के लिए रोलआउट करता है तो बढ़ी हुई टाइम लेंथ के साथ वीडियो देखना आसान होगा। ना केवल वीडियो कॉन्टेंट देखने वाले यूजर्स बल्कि क्रिएटर्स के लिए भी इसे अपलोड करना आसान रहेगा। और हो सकता है कि इसके चलते प्लेटफॉर्म पर इन्गेजमेंट भी बढ़े। ऐसा लगता है कि रील लिमिट को 3 मिनट से 10 मिनट बढ़ाकर इंस्टाग्राम , टिकटॉक (TikTok) की जगह लेना चाहता है। बता दें कि पिछले साल (फरवरी 2023) में टिकटॉक ने भी अपने वीडियो की अवधि बढ़ा दी थी।
हाल ही में इंस्टाग्राम के प्रमुख Adam Mosseri ने कहा था कि कंपनी ऐसे तरीके खोज रही है जिनके जरिए क्रिएटर्स अपने फैंस को बेहतर और ज्यादा इंगेज कर सकें। ‘IG updates’ चैनल पर एक पोस्ट में Mosseri ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर एक और फीचर को टेस्ट किया जा रहा है जिसके साथ पब्लिक अकाउंट यूजर्स किसी भी पब्लिक फीड पोस्ट या रील से कॉमेन्ट को अपनी स्टोरीज (Stories) पर शेयर कर सकें।
इससे पहले इसी महीने इंस्टाग्राम ने कई नए फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर रोल आउट किए थे। इनमें किसी पोस्ट पर 3 यूजर्स के साथ कॉलोबोरेट करने, क्राउज़ल में म्यूजिक ऐड करने जैसे फीचर्स शामिल हैं।