ऑटो - टेक
Honda Unicorn 160: Honda की इतनी पॉवरफुल बाइक है बहुत ही Underrated, आप खरीद ले इस जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक का मजा
PushplataHonda Unicorn 160: भारतीय टू व्हीलर बाजार में सबसे ज्यादा लोग 100 सीसी इंजन वाली बाइक्स को खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ी स्टाइलिश और पॉवरफुल बाइक खरीदना चाहते हैं। तो आप 150-160 सीसी इंजन वाली बाइक को खरीद सकते हैं। इन बाइक्स में आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही तेज रफ्तार भी मिल जाता है और ये काफी स्टाइलिश भी होती हैं। वैसे तो 160 सीसी इंजन सेगमेंट में कई बाइक्स मौजूद हैं।
लेकिन आज हम आपको इस सेगमेंट की सबसे किफायती बाइक के बारे में बताएंगे। होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn 160) कंपनी की आकर्षक लुक वाली बेहतरीन बाइक है। इस बाइक की देश के मार्केट में कीमत 1,05,037 रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Honda Unicorn 160 के स्पेसिफिकेशन्स
इस बाइक में 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। जो एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 12.9PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। आरामदायक राइड के लिए इसमें आपको एक साधारण टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक हैंडलिंग सस्पेंशन ड्यूटी देखने को मिलता है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन कंपनी ने लगाया है। ये बाइक सिंगल-चैनल एबीएस के साथ आती है और इसमें 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Honda Unicorn 160 के फीचर्स
Honda Unicorn 160 बाइक केनआगे की तरफ प्रीमियम फ्रंट काऊल दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर आपको होंडा का 3D लोगो देखने को मिलता है जो बहुत ही आकर्षक लगता है। इसके पीछे की तरफ़ सिग्नेचर टेललैप्स लगाए गए हैं। कंपनी अपनी इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है। जिसमें क्रोम वाले साइड कवर, स्टाइलिश इंस्ट्रूमेंट पैनल प्रीमियम, मोनो शॉक सस्पेंशन, इंजन स्टॉप स्विच, लंबी और कंफर्टेबल सीट, लंबा व्हीलबेस और ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस शामिल हैं।