ऑटो - टेक
Mahindra के कारखाने में तैयार होंगे Hero Electric के टू-व्हीलर
Paliwalwaniदेश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अपना प्रोडक्शन तेज करना चाहती है, जिससे मांग और सप्लाई को सुचारू रखा जा सके. इसी क्रम में आज हीरो इलेक्ट्रिक ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ एक समझौता किया है. जिसमें अब हीरो इलेक्ट्रिक के टू-व्हीलर मध्य प्रदेश के पीथमपुर में स्थित महिंद्रा के कारखाने में तैयार होंगे. हीरो इलेक्ट्रिक के अनुसार फिलहाल महिंद्रा के कारखाने में हीरो ऑप्टिमा और एनवाईएक्स का निर्माण किया जाएगा.
हीरो इलेक्ट्रिक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, इस समझौते और लुधियाना स्थित हीरो इलेक्ट्रिक के कारखाने के विस्तार से कंपनी 2022 से हर साल 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का उत्पादन शुरू कर देगी. वहीं हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ नवीन मुंजाल ने कहा कि, “इस साझेदारी में दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में एक दूसरे के गहरे ज्ञान का लाभ उठाएंगी और अगले कुछ वर्षों में नए उत्पादों का निर्माण करेंगी. महिंद्र एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (ऑटो ऐंड फार्म) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी से दोनों कारोबारों की संयुक्त ताकत का लाभ मिलेगा.
ईवी चार्जिंग के नियम में हुआ बदलाव – बीते कुछ दिन पहले सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया था. जिसके बाद अब ई-वाहन मालिक घर या ऑफिस में अपनी इलेक्ट्रिक कार या टू-व्हीलर को चार्ज कर सकेंगे. आपको बता दें इसके लिए सरकार ने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया। जिसके तहत मौजूदा बिजली कनेक्शन से ही वाहन को चार्ज किया जा सकेगा.