ऑटो - टेक
ऑल्टो, स्विफ्ट से सेलेरियो, वैगनआर तक; दीवाली से पहले खरीद लो मारुति ये 9 मॉडल
Paliwalwaniआप मारुति सुजुकी की कार खरीदना चाहते हैं तो फेस्टिवल ऑफर का ये आखिरी महीना है। कंपनी ने जो फेस्टिवल ऑफर सितंबर में शुरू किया था, जो दीवाली तक जारी रहेगा। कंपनी एरेना डीलरशिप पर मिलने वाले कई मॉडल पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को 50 हजार रुपए के साथ 5 हजार रुपए का एडिशन कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को मिलने वाले ऑफर में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। ये डिस्काउंट मारुति 800, ऑल्टो K10, ईको पेट्रोल, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर पर दे रही है।
मारुति ऑल्टो और K10 : कंपनी अनपी ऑल न्यू ऑल्टो K10 पर कंपनी 25 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मारुति ने इसे पिछले महीने लॉन्च किया है। कंपनी ऑल्टो 800 पर भी 29,000 रुपए का बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का फायदा मिलेगा।
मारुति ईको : कंपनी कमर्शियली यूज होने वाली इस कार के पेट्रोल वैरिएंट पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। यानी इस कार को खरीदने पर 20 हजार रुपए का फायदा मिल जाएगा।
मारुति एस-प्रेसो MT : इस महीने इस हैचबैक का पेट्रोल MT वैरिएंट MT Vxi, Zxi, Zxi+ खरीदने पर 50 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। इसमें 35 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति सेलेरियो MT : एस-प्रेसो की तरह इस महीने इस सेलेरियो का पेट्रोल MT वैरिएंट MT Vxi, Zxi, Zxi+ खरीदने पर 50 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। इसमें 35 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति एस-प्रेसो AMT: इस महीने इस हैचबैक का पेट्रोल AMT वैरिएंट खरीदने पर 15 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। इसमें 14 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस ही शामिल है।
मारुति वैगनआर : मारुति अपनी इस पॉपुलर हैचबैक के पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट पर 25 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
मारुति स्विफ्ट : इस कार पर कंपनी 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। स्विफ्ट के MT वैरिएंट पर 10 हजार का कैश और AMT पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ दोनों वैरिएंट पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।
मारुति डिजायर : कंपनी अपनी इस सेडान पर 15 हजार रुपए तक के फायदे दे रही है। इस कार पर 5000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
नोट : मारुति न्यू ब्रेजा, अर्टिगा के साथ ऑल्टो, एस-प्रेसो और डिजायर के CNG वैरिएंट पर भी कोई कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोन या डिस्कांउट ऑफर नहीं दे रही है।