ऑटो - टेक

फेस्टिव सीजन : Top 3 Electric Scooters, लंबी रेंज का विकल्प

Paliwalwani
फेस्टिव सीजन : Top 3 Electric Scooters, लंबी रेंज का विकल्प
फेस्टिव सीजन : Top 3 Electric Scooters, लंबी रेंज का विकल्प

बड़ी संख्या में बाजार में मौजूद हैं जिसमें ओला इलेक्ट्रिक से लेकर एथर एनर्जी और सिंपल वन तक तमाम कंपनियों के व्हीकल मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उन टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंप्लीट डिटेल जो आपके लिए कम बजट में आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के साथ लंबी रेंज का विकल्प बन सकते हैं।

इन टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के साथ हम यहां बता रहे हैं इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ बैटरी पैक, टॉप स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल। इस स्कूटर में 3.7 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक को जोड़ा गया है जिसके साथ 6200 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 146 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। ओला एस 1 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसकी रेंज के अलावा इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।  कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट का सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने सिंगल और डबल बैटरी पैक वाले दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.45 लाख रुपये हो जाती है।

इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है। स्कूटर में 4kwH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 8500 W पावर वाली मिड ड्राइव आईपीएम मोटर को लगाया गया है।

स्कूटर की रेंज और स्पीड के बारे में बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 181 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 116 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

एथर एनर्जी का एथर 450 एक्स  इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक डिजाइन और लंबी रेंज वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में 1.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम,  दिल्ली) हो जाती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News