ऑटो - टेक

Electric Scooter Guidance : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं होगा समय और पैसों का नुकसान

Pushplata
Electric Scooter Guidance : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं होगा समय और पैसों का नुकसान
Electric Scooter Guidance : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं होगा समय और पैसों का नुकसान

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड देश में हाल के वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का किफायती दाम में आना और प्रदूषण के बिना लंबी रेंज देना। मगर अक्सर ये देखने में आता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के बाद लोगों को उन स्कूटर की रेंज और बैटरी बैकअप को लेकर काफी निराशा या परेशानी होती है।

अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए उन जरूरी बातों के बारे में जिन्हें ध्यान में रखते हुए स्कूटर खरीदने पर आपको भविष्य में परेशानी नहीं होगी और आप पाएंगे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से लंबी रेंज और बढ़िया बैटरी बैकअप।

कीमत:

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले आप अपना बजट फिक्स कर लें। बजट फिक्स करने के बाद आपको मार्केट में ज्यादा घूमना नहीं पड़ेगा क्योंकि आपको पता होगा कि आपको कितनी कीमत तक का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है। बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 30 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक है।

जरूरत:

बजट के बाद आप उस जरूरत को देखिए जिसके लिए आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं। अगर आपको घरेलू कामों के लिए या अपने ऑफिस जाने के लिए स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ऑफिस और घर की दूरी को ध्यान में रखते हुए उस रेंज वाला स्कूटर ही खरीदें। जरूरत का सही पता होने पर आप सही रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकेंगे और आपको रास्ते में उसकी बैटरी खत्म होने का डर भी नहीं रहेगा।

रेंज:

इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज का मतलब होता है कि वो एक बार फुल चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर तक चलता है। स्कूटर खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी जो दावा कर रही है वो रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित है या नहीं। अगर वो रेंज प्रमाणित है तभी उस स्कूटर को खरीदने का प्लान करें। इसके साथ ही आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर के रिव्यू पढ़ें और अगर किसी के पास वो स्कूटर हो तो उससे उसकी असली रेंज के बारे में जरूर पता करें।

बैटरी:

स्कूटर की रेंज उसमें दिए गए बैटरी पैक पर आधारित होती है क्योंकि बैटरी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुख्य हिस्सा होती है। स्कूटर खरीदते वक्त उसमें दी गई बैटरी की क्षमता और इलेक्ट्रिक मोटर की पावर के बारे में जानकारी जरूर लें।  साथ ही ये भी पता करें की कंपनी इस बैटरी पर गारंटी और वारंटी का क्या प्लान दे रही है ताकि बैटरी में खराबी आने की स्थिति में आपको पैसा न खर्च करना पड़े।

सर्विस:

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले उसकी सर्विस को ध्यान में रखें ताकि भविष्य में आपको सर्विस के लिए परेशान न होना पड़े। इसलिए उस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही प्राथमिकता दें जिसपर कंपनी अपने सर्विस सेंटर में सर्विस का प्लान देती है।इसके साथ ही कंपनी द्वारा उस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस के लिए दी जाने वाली गारंटी और वारंटी की शर्तों को भी ठीक से समझ लेना होगा।इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए ऊपर बताए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदेंगे तो उसके बाद आपको भविष्य में उसकी सर्विस, रेंज या दूसरी सर्विस को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी या खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News