ऑटो - टेक
फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है धासू ऑफर : सिर्फ 14,000 रुपये में मिल रहा IPhone, 10,000 तक की बम्पर छूट, फटाफट करे चेक
Paliwalwaniअगर आप एक नया Apple iPhone SE खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि Flipkart पर iPhone SE को 26 प्रतिशत की कटौती के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं। डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के बाद Flipkart पर इस फोन को 39,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में
Flipkart पर iPhone SE की कीमत में हुई कटौती:
Apple iPhone SE (64 जीबी, ब्लैक) को 29,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 26 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसकी MRP 39,900 रुपये है। इस पर 10,601 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ कूपन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। iPhone SE Flipkart पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर आप iPhone SE को एक्सचेंज ऑफर के जरिए खरीदते हैं तो आपको 15,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके बाद फोन की कीमत 13,799 रुपये रह जाती है। तो देखा आपने किस तरह से आप iPhone SE को 14,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।
Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। अन्य बैंक ऑफर्स की बात करें तो इसमें UPI ट्रांजेक्शन्स पर अतिरिक्त 200 रुपये और सिटी क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। iPhone SE का 128GB वेरिएंट 21 प्रतिशत (9601 रुपये) की छूट के बाद 35,299 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। iPhone का 256GB वेरिएंट 17 प्रतिशत की छूट के साथ 45,299 रुपये में उपलब्ध है।