ऑटो - टेक

Cheapest Branded Smartphones : 5000 रुपये से कम में खरीदें दमदार स्मार्टफोन, देखें टॉप-3 ऑप्शन

Pushplata
Cheapest Branded Smartphones : 5000 रुपये से कम में खरीदें दमदार स्मार्टफोन, देखें टॉप-3 ऑप्शन
Cheapest Branded Smartphones : 5000 रुपये से कम में खरीदें दमदार स्मार्टफोन, देखें टॉप-3 ऑप्शन

मोबाइल फोन, एक ऐसा नाम जो आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कभी कीपैड वाले बेसिक फोन के साथ इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली यह डिवाइस अब बहुत आगे जा चुकी है। लेकिन अभी भी देश में कई सारे लोग ऐसे हैं जिनकी पहुंच से स्मार्टफोन दूर है। भारत सरकार लगातार डिजिटल इंडिया मुहिम पर काम कर रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्मार्टफोन और इंटरनेट पहुंचाने की कोशिश में है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक Reliance Jio भी सस्ते और किफायती स्मार्टफोन के साथ दूर-दराज के लोगों को कनेक्ट करने में लगी है। Samsung और itel जैसी कंपनियां भी कम दाम में स्मार्टफोन्स उपलब्ध करा रही हैं। हम आपको बताएंगे 5000 रुपये से कम में आने वाले उन टॉप-3 स्मार्टफोन के बारे में जो सभी बेसिक काम में आपकी मदद करेंगे।

JioPhone Next

जियोफोन नेक्स्ट रिलायंस जियो का लेटेस्ट अफॉर्डेबल स्मार्टफोन है। जियोफोन नेक्स्ट जियो की तरफ से लॉन्च किया गया तीसरा फोन है। इससे पहले कंपनी 4G फीचर फोन JioPhone और JioPhone 2 लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने अपने जियोफोन नेक्स्ट को देश के सबसे सस्ते 4G फोन के तौर पर पेश किया है। इस फोन को 4,590 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन जियो की वेबसाइट से फोन को ऑफर में लेने पर आपको छूट भी मिल जाएगी।

बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रिलायंस जियोफोन नेक्स्ट में 5.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। Reliance JioPhone Next में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल रियर जबकि 2 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर हैं। फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए बेसिक फीचर्स जैसे ड्यूल-सिम सपोर्ट, 4G, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

itel A23 Pro

आईटेल ए23 प्रो को फ्लिपकार्ट से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 इंच FWVGA डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल रियर और VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2400mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन में Unisoc 9832E क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है। आईटेल का यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy M01 Core

सैमसंग के इस फोन को ऑनलाइन 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, अभी फोन ऑनलाइन आउट ऑफ स्टॉक है। फोन में 5.1 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720×1480 पिक्सल है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड गो 10 वर्जन के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट के जरिए चार्ज होती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News