ऑटो - टेक
BSNL ने जियो यूजर्स पर गिराई बिजली, 7 रुपये में 400 दिन तक दे रहा बंपर डेटा सहित छप्परफाड़ सुविधाएं, जानिए
Pushplataअगर आप स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। स्मार्टफोन का पूरा आनंद लेने के लिए आपको डेटा की जरूरत तो पड़ती होगी, जो आप सस्ते से सस्ता कराते होंगे। देशभर की कई टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल अब कई प्रीपेड प्लान चला रही है, जिसका यूजर्स को बंपर फायदा मिल रहा है। अगर आप बीएसएनएल यूजर्स हैं तो फिर दो दो हाथ कूदने का मौका है। इसकी वजह कि बार-बार ऐसे प्लान मार्केट में नहीं आते हैं, जो यूजर्स के दिल और दिमाग पर राज कर रहे हैं। आप बहुत ही कम रुपये खर्च कर लंबे समय तक बंपर बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रीपेड प्लान की कीमत की बात कर तो वैलिडिटी के हिसाब से कुछ भी नहीं है।
कंपनी का प्लान मचा रहा गदर
भारत की सरकारी कंपनी में गिने जाने वाली बीएसएनएल इन दिनों तमाम ऐसे प्रीपेड प्लान चला रही है, जो लोगों के दिलों पर राज कर रही है। प्लान की कीमत 2399 रुपये तय की गई है, जिसका आप तुरंत रिचार्ज कराकर मालामाल हो सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को ढेर सारे बंपर फायदे मिल रहे हैं।
बीएसएनएल के प्लान में 13 महीने की वैलिडिटी मिल रही है, जिसमें आप भरपूर डेटा और एसएमएस और फ्री कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। अगर आपने यह मौका हाथ से निकाल दिया तो फिर पछतावा करना होगा, जिसे आपको दौड़कर कराने की जरूरत होगी।
बीएसएनएल के प्लान में मिल रही छप्परफाड़ सुविधाएं
देश की नामी कंपनी बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनोखी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो जियो, एयरटेल और वीआई के दिलों पर छुरियां चला रहा है। इसमें यूजर्स को 13 महीने यानि 395 दिन तक बंपर डेटा दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स को 730gb डेटा की सुविधा देने का काम किया जा रहा है।
यह रिचार्ज करवाने के लिए आपको 2399 खर्च होंगे। प्रतिदिन के हिसाब से आपको इसमें करीब 7 रुपये जेब से उटाने की जरूरत होगी। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर दिया जा रहा है।