ऑटो - टेक

BMW F 900 XR भारत में लॉन्च, 3.6 सेकंड में पकड़ती है, 100 Kmph की रफ्तार

Paliwalwani
BMW F 900 XR भारत में लॉन्च, 3.6 सेकंड में पकड़ती है, 100 Kmph की रफ्तार
BMW F 900 XR भारत में लॉन्च, 3.6 सेकंड में पकड़ती है, 100 Kmph की रफ्तार

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया का कहना है कि उसने दुनिया की बेहतरीन प्रीमियम मोटरसाइकिलों को देश में लाकर प्रीमियम बाइक बाजार में अपनी अलग जगह बनाई है. BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया) ने गुरुवार को नई F 900 XR (एफ 900 एक्सआर) मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का एलान किया. नई अपडेटेड F 900 XR Pro मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 12.30 लाख रुपये रखी गई है. 

बाइक 6.5 इंच के फुल-कलर टीएफटी मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और कनेक्टिविटी फंक्शन के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि यूजर बिना एप इंस्टॉल किए मोबाइल फोन और मीडिया फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, बाइक बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी एप, रूट इंपोर्ट के साथ प्रैक्टिकल एरो नेविगेशन और डिस्प्ले पर मल्टीपल वे-पॉइंट गाइडेंस से लैस है.

शुरू हुई बुकिंग :  बाइक को देश में पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया गया है. कंपनी ने नई BMW F 900 XR की बुकिंग शुरू कर दी है और इसे अधिकृत डीलरशिप पर भी बुक किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि डिलीवरी इस साल जून 2022 तक शुरू होने वाली है.

इंजन पावर और स्पीड :  इस मोटरसाइकिल में एक 895 cc वाटर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इन-लाइन 2-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह पावरट्रेन चार वाल्व प्रति सिलेंडर, दो ओवरहेड कैमशाफ्ट और ड्राई-संप लुब्रिकेशन सेटअप के साथ आता है. यह इंजन 8500 rpm पर 105 hp की अधिकतम पावर (77 किलोवाट) का आउटपुट और 6500 rpm पर 92 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. आधिकारिक दावों के मुताबिक BMW F 900 XR Pro बाइक सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं, इस मॉडल की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News