ऑटो - टेक
Best Mileage Cars : 25 का माइलेज देने वाली ये 4 शानदार Cars कीमत है महज 7 लाख रूपये!
Paliwalwaniदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद लोगों का झुकाव CNG और इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार कर गयी है। कार चलाने वाले आम लोगों को अब माइलेज की चिंता सताने लगी है। ऐसे में कार चलाने वाले आम लोग अब अच्छी माइलेज देने वाली बजट कार की तलाश कर रहे हैं।
आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कीमत मात्र 7 लाख रुपए से भी कम है। हमने इस कार्स की सूचि तैयार की है जिसकी कीमत 7 लाख के करीब हो और यह कार 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं। हमारी सूचि में हुंडई i20, टाटा Altroz और हुंडई Verna कुछ ऐसी कारें है।
hyundai i20
बात करे तो हुंडई की इस कार के बारे में तो यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों मौजूद है। कम्पनी के अनुसार यह कार 1 लीटर में अधिकतम 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। हुंडई की इस कार की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत 7 लाख रुपए है।
Altroz
टाटा Altroz दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। कम्पनी के अनुसार यह कार एक लीटर में अधिकतम 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। साथ ही यह कार सेफ्टी में भी बहुत बढ़िया है।
Baleno
मारुति की ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन वेरिएंट में ही उपलब्ध है। कम्पनी के मुताबिक यह कार प्रति लीटर अधिकतम 23 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 5.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
मारुती Wagon R
इस कार का CNG मॉडल 1 किलोग्राम CNG में 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है। जिसकी शुरुआती कीमत 4.46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।