ज्योतिषी

आज का राशिफल 6 फरवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान

paliwalwani
आज का राशिफल 6 फरवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
आज का राशिफल 6 फरवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान

Paliwalwani.todayshoroscope 6.february.2024

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मन व्यथित महसूस कर रहा है तो सत्संग या ध्यान कर सकते हैं. कामकाज में जल्दबाजी न दिखाएं, अनावश्यक उत्साह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. डाटा लॉस होने की आशंका है, इसलिए ऑनलाइन काम करते वक्त बहुत सतर्कता बरतें. आभूषणों का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. हेल्थ में  अस्थमा रोगियों को थोड़ा सचेत रहना होगा. मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए अपनी दवाएं और डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह पालन करें. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. बच्चों के साथ कोई इंडोर गेम खेल सकते हैं. परिवार में बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. 

भारत सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन धीरे-धीरे ही सही मगर कर्ज व बड़े लोन को सिर से उतारने की प्लानिंग कर लेनी चाहिए. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहने की जरूरत है. कारोबार में खुदरा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है. बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. ग्राहकों के साथ किसी भी तरीके का विवाद न करने से बचें. विद्यार्थियों को अध्यापक के सकारात्मक प्रोत्साहन से परीक्षा परिणाम में अच्छा लाभ होगा. सेहत की बात करें तो आज जल्दबाजी में न चलें, गिरकर गंभीर चोट लग सकती है. मां के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. सावधानी बरतें और उनकी दवाओं में कोई लापरवाही न होने पाए. 

indore news : शहर के 350 श्रद्धालु पुरी एवं ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर प्रस्थित

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुद को मानसिक तौर पर सतर्क और मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता है. बैंकिंग सेक्टर में काम करने वालों को प्रमोशन मिलने की संभावना दिखाई दे रही है, लेकिन ध्यान रखना होगा कि उसके दिए गए काम को पूरी दक्षता के साथ पूरा करें. थोक व्यापार करने वाले कारोबारियों को आर्थिक मामले में सजग रहना होगा, नुकसान की आशंका है. विद्यार्थियों के लिए कंबाइंड स्टडी लाभप्रद रहेगी. युवा करियर के नए आयाम भी तलाशते रहें. सेहत में खान-पान और दिनचर्या को संतुलित बनाए रखें. 

क्या डार्क सर्कल की वजह से बेजान दिखने लगा है आपका चेहरा?, इन तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल, लौट आएगा निखार

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मन प्रसन्न रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा से सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में कामयाबी मिलेगी. शोध परक कार्यों में लगे लोगों को जल्दबाजी नहीं दिखानी है, अप्रत्याशित सफलता के इंतजार में गलती करना नुकसानदेह हो सकता है. नया कारोबार शुरू कर रहे लोगों को पूरी सावधानी बरतनी है, खास तौर पर अपने सलाहकारों की सलाह पर सतर्क रहें. हेल्थ में पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा अन्यथा लापरवाही बड़ी मुश्किल में डाल सकती है. परिवार में किसी मुद्दे पर तर्क वितर्क हो सकता है, लेकिन अपनी बात कहते हुए संयमित व्यवहार करें.

Weightloss Trick : घर बैठे हॉरर फिल्म देखने से भी कम हो सकता है मोटापा, आधे घंटे ट्रेडमिल पर दौड़ने से ज्यादा असरदार है यह तरीका

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन मन इधर-उधर की बातों में भटक सकता है, इसलिए खुद को केन्द्रित रखें. ऑफिशियल काम नहीं बनने से तनाव रहेगा, थोड़ा धैर्य रखें, अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है. व्यापारियों की डील पूरी होने के संकेत मिल रहे हैं, इससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा. थोक कारोबारियों को अपने फुटकर उपभोक्ताओं की पसंद नापसंदगी को लेकर बहुत सतर्क रहना होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो आज सेहत में लापरवाही न बरतें अन्यथा अस्पताल जाना पड़ सकता है. यदि किसी मित्र का खास दिन है तो उसे उपहार अवश्य दें. 

इन राशियों पर मेहरबान होंगे मंगल देव, रूचक योग बनने से खूब कमाएंगे धन-दौलत

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन दूसरों की सहायता करने से पीछे न हटें. कार्यस्थल पर पूरे परिश्रम के बावजूद दी गई जिम्मेदारी पूरी हो पाने में संदेह है. नौकरीपेशा लोगों को फिलहाल प्रमोशन या अच्छे इंक्रीमेंट के लिए इंतजार करना होगा. व्यापारियों को निवेश के बारे में नए सिरे से प्लानिंग करने की जरूरत है. वरिष्ठजनों के साथ सलाह लेना सार्थक रहेगा. युवाओं को कानून के उल्लंघन की सूरत में सजा भुगतनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य को देखते हुए गरिष्ठ भोजन के सेवन से बचें. हल्का और सुपाच्य भोजन को ही वरीयता दें. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा. परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा.

Bank Holiday 2024: फरवरी में 29 में से 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे फरवरी की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन रिजल्ट की चिंता किए बगैर अपने काम पर फोकस करें. इससे न सिर्फ सफलता मिलेगी बल्कि आपके कर्मक्षेत्र में सराहना भी होगी. कोई जरूरतमंद व्यक्ति अगर सहयोग मांग रहा है तो उसकी मदद करने के लिए तत्पर रहें. ऑफिस में काम काज की गलतियों के लिए बस की फटकार सुननी पड़ सकती है. ध्यान रखना होगा जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. कारोबार के क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री होने से हार्डवेयर कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा. युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए प्रयास तेज करने होंगे. कोई नुकीली वस्तु चुभ कर आपको घायल कर सकती है. पारिवारिक रिश्तों में भरोसे की कमी न आने दें. 

चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन दिमाग काफी तेजी से कार्य करेगा, तो वहीं चल रही प्लानिंग भी सरलता के साथ सफल होती नजर आएंगी. दिन के अंत में क्रोध बढ़ेगा, ध्यान रहें इस समय धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. कार्यक्षेत्र से जुड़े लोग कार्यों को पूरा कर पाएंगे, तो वहीं फाइनेंस से जुड़े लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा, पुरानी रुकी हुई डील को भी पूरा करेंगे. विद्यार्थी पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखें. सेहत में रक्त चाप के रोगियों को  सजग रहना चाहिए. परिवार के साथ समय व्यतीत करें उनके साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं.

गुरु करेंगे राशि परिवर्तन, ये राशियां रहेंगी बेहद भाग्यशाली, होंगी मालामाल

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन ग्रहों की स्थितियां बिगड़े सम्बन्धों को सुधारने का अवसर देगी, महत्वपूर्ण रिश्तों को ठीक कर लेना चाहिए. आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होते नजर आ रहें हैं. ऑफिस में  पिछली गलतियों के चलते इस बार आपको कुछ सीखना चाहिए. सहकर्मियों से भी थोड़ा सौम्य में ही बोलने का प्रयास करना चाहिए. बैंकिंग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. रियल स्टेट का कारोबार करने वालों के नये प्रोजेक्ट्स शुरू होगा. हेल्थ की समस्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. छोटी सी भी समस्या को अनदेखा न करें. यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति की सलाह पर ज्यादा भरोसा करना नुकसान पहुंचा सकता है.

12 साल बाद बुध और गुरु की युति से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर में तरक्की के साथ कमाएंगे खूब सारा धन

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपना मनपसंद काम करें. खुद को सकारात्मक बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो  कार्य के प्रति समर्पण भाव और मजबूत नेतृत्व के गुणों से आपके बॉस प्रभावित रहेंगे. जो लोग केमिकल से संबंधित चीजों का व्यापार करते हैं उन्हें व्यापार के प्रचार-प्रसार की ओर भी ध्यान देना चाहिए, निश्चित रूप से लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. सेहत में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार चल रही है कि आप छोटी-छोटी चीजें भूल सकते हैं, इसलिए मेमोरी बढ़ाने वाले न्यूट्रीशियन आहार में शामिल करें. छोटे भाई-बहन कि ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.

┄┅═══❁✿❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्य करने से पहले प्लानिंग की अनिवार्यता महसूस हो सकती है, कोई बड़ा इवेंट करने जा रहे हैं तो जरूरी तथ्यों को जानना आपके लिए आवश्यक है. कामकाज में टेक्नोलॉजी का प्रयोग अच्छे परिणाम दे सकता है, लेकिन ध्यान रखें महत्वपूर्ण डाटा लीक न होने पाए. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा कष्टकारी रहेगा. बड़े ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें कला जगत से जुड़े लोगों को अवसर  मिलेंगे.हेल्थ में फंगल इन्फेक्शन लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. पारिवारिक सदस्यों पर प्रेम और मीठी वाणी का गहरा प्रभाव पड़ेगा, अपने दिल की बातों को किसी नजदीकी व्यक्ति से साझा किया जा सकता है. 

16 फरवरी को 'छत्तीसगढ़ ग्रामीण बंद' का आह्वान किया किसान मोर्चा ने : मजदूर-कर्मचारी हड़ताल को दिया समर्थन

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सक्रियता बढ़ाएं जो आपके मान सम्मान में वृद्धि कराने वाला भी हो सकता है. मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, इसलिए सचेत रहें और व्यवहार में संयम बनाए रखें. ऑफिस की परिस्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर जा सकती हैं, इसलिए धैर्य के साथ काम करें. कार्यस्थल हो या परिवार विवादों को बढ़ावा न दें, मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए दिन तनावपूर्ण होगा. सेहत को लेकर आज परिस्थितियां अनुकूल रहने वाली  हैं. परिवार में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की संभावना बन रही है.

खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

ये खबर भी पढ़े : 

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News