ज्योतिषी
आज का राशिफल 15 नवंबर 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
Paliwalwaniमेष आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन दूसरों के भड़कावे में आने से बचें, यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना महंगा पड़ सकता है. आप यदि काफी लंबे समय से किसी ए प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहें हैं तो आज उस प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. व्यापारियों को पुराने ग्राहकों से अच्छा तालमेल बनाना होगा नहीं तो वह नाराज हो जाएंगे. सेहत में जिन लोगों को रक्तचाप की समस्या है उन्हें अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए, अन्यथा रोग की चपेट में आ जाएंगे.
वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन नये कार्य को पूरा करने में आपको समय लग सकता है. ज्ञान को अपडेट करने के लिए कोर्स आदि करने का सही समय है. ऑफिशियल कार्य यदि आप घर से ही कार्य कर रहें है तो पूरा टाइम कार्यों पर देना चाहिए. कारोबार में कोई बड़ा परिवर्तन होने की आशंका बनी हुई है. हेल्थ में कान में दर्द होने की आशंका है जैसे- कान में पानी चला जाना, कीड़े का काटना भी हो सकता है. प्रेम और मीठी वाणी को हथियार बनाकर रिश्तों को प्रसन्न रख सकते हैं.
मिथुन आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कारोबार में यदि आप कुछ नया करने जा रहे हैं, प्लानिंग मजबूत रखनी चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर सूझबूझ अच्छे लाभ दिलाएगी. विद्यार्थी वर्गों को कुशलता का परिचय देना होगा, आने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयार रहें. जो युवा सैन्य विभाग में जाने की तैयारी कर रहें हैं उनको प्रयास बढ़ा देने चाहिए. हेल्थ को लेकर एलर्जी के चलते परेशान होना पड़ सकता है. घर-परिवार में धार्मिक वातावरण रहेगा, पूजा-पाठ कराने की सोच रहें हैं तो दिन शुभ है.
कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन महादेव की आराधना से अवरोध दूर होंगे. जिससे मन में शांति और सकारात्मक विचार आएंगे. दिमाग लग्जरी को ओर आकर्षित होगा. ऑफिस के कार्य में परफेक्शन लाने की कोशिश करेंगे तो निस्संदेह लाभ देखने को मिलेगा, साथ ही आपके अधिकारों में भी वृद्धि की संभावना है. व्यापारिक वर्ग अनावश्यक झगड़ों से बचने का प्रयास करें, अन्यथा कोई अंजान व्यक्ति आपके कारोबार में डेंट मार सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से हड्डी संबंधित समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं, फैक्चर होने की भी आशंका है.
सिंह आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन रिश्तेदारों और मित्रों से बात कर मन प्रसन्नचित रहेगा. मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हो सकता है. ऑफिस में काम करते समय होने वाली गलतियों पर निगाह रखनी चाहिए, और टीम को स्किल करने के लिए प्लानिंग भी करनी होगी. डेरी से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ होगा. युवाओं को बिना सोचे-समझे बड़े निर्णय नहीं लेने चाहिए. सेहत में खान -पान में नियंत्रण रखने के साथ-साथ आपको व्यायाम पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. विवाह योग्य लोगों का विवाह तय हो सकता है.
कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी, तो वहीं दूसरी ओर मनचाहे कार्य पूरे होंगे. ऑफिस में कोई नया काम दिया जाए तो उसमें कमियां तलाशने के बजाय उसको पूरी लगन के साथ करना चाहिए. विदेश नौकरी में जाने के लिए अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं. जो लोग ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं उनको लेन-देन के मामले में सतर्क रहना होगा. विद्यार्थियों को यह समय थोड़ा भी आलस्य उनके परिणाम पर भारी असर करेगा. रोगों में सुधार देखने को मिलेगा लेकिन खानपान पर ध्यान देना होगा. हो सके तो पौष्टिक आहार का सेवन करें.
तुला आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के आज का दिन एक ओर वरिष्ठों से पिछली गलतियों पर डांट मिल सकती है तो वहीं दूसरी ओर स्नेह भी प्राप्त होगा. नकारात्मक ग्रहों की स्थितियां गलतियां करने के मूड में है. एक बात का ध्यान रखना है कि टीम में किसी की गलती पर बहुत अधिक क्रोधित न हों. जो लोग व्यापार कर रहें हैं उनको दूसरों की लापरवाही पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. सेहत की बात करें बहुत ठंडी वस्तुओं का सेवन न करें, कोल्ड होने की आशंका है. जीवनसाथी की लगातार चली आ रही मांग को पूरा करना चाहिए.
वृश्चिक आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन पूजा-पाठ करने में मन लगेगा, यदि किसी कारणवश पूजा छूट गयी हो तो आज से प्रारम्भ कर देना चाहिए. ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने में फोकस करना चाहिए नहीं तो भविष्य में कार्यभार बढ़ता जाएगा. कारोबारियों के लिए दिन लगभग सामान्य रहने वाला है. विद्यार्थियों को पढ़ाई के और भी तरीके खोजने होंगे जैसे- ऑनलाइन, ई बुक आदि. सेहत में जिन लोगों का लगातार वजन बढ़ रहा है. वह लोग घर पर ही एक्सरसाइज और योग करते रहें. परिवार से संबंधित कोई निर्णय लेने में बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन मिलेगा.
धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ समय खाली बैठे क्योंकि मानसिक तौर पर खुद को फ्री रखें अत्यधिक दबाव लेना ठीक नहीं. ऑफिस या फिर घर पर कुछ बदलाव करने के लिए कई दिनों से सोच रहे हैं तो उस पर दूसरों से चर्चा की जा सकती है, ताकि समय आने पर उसे सुचारू रूप से पूरा किया जा सके. जनरल स्टोर का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, आप यदि किसी एलर्जी से ग्रस्त हैं तो उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए.
मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी कुशल प्रबंधन क्षमता बहुत काम आएगी. ऑफिशियल वर्क में आपकी दक्षता महत्वपूर्ण भूमिका निभानी वाली होगी. कार्यों को लेकर जिम्मेदारियां बढ़ेगी, जिसको लेकर आज तैयार रहना है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी, इसलिए आज से ही कार्यों की रूपरेखा बना लेनी चाहिए. जिन लोगों का आनाज से संबंधित व्यापार है, उन्हें आर्थिक मामलों में कुछ राहत मिलने की संभावनाएं बनी हुई है. बढ़ता हुआ वजन कई रोगों को न्यौता दे सकता है, इस ओर अलर्ट रहें. पिता की बातों को अनदेखा न करें,
कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मानसिक तौर पर दबाव रहने वाला है वहीं अधिक क्रोध करने से बचना होगा नहीं तो आक्रोश में आकर अपना ही नुकसान कर बैठेंगे. ऑफिशियल कार्य न बनने पर चिंता रहेगी जिससे खामखा की उलझनों में फंसकर कार्य को बिगाड़ सकते हैं. लोहे का कारोबार करने वालों के लिए दिन अच्छा है, साथ ही कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की प्लानिंग करना अच्छा रहेगा. वर्तमान समय में चल रहें ग्रहीय स्थिति को देखते हुए बाहर का भोजन खाने से परहेज करें क्योंकि पेट में इंफेक्शन होने की आशंका दिखाई दे रही है.
मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति बहुत एक्टिव है जिससे आप छोटी-छोटी बात को लेकर क्रोधित हो सकते हैं. अनावश्यक रूप से क्रोध रक्तचाप बढ़ा सकता है. अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पहले से है तो बहुत सजग रहने की आवश्यकता है. डेटा सेविंग को लेकर अलर्ट रहें मोबाइल और लैपटॉप का बैकअप लें. यदि जीवनसाथी अपने स्वास्थ्य संबंधित भी कोई समस्या बताएं तो उसको लेकर चिड़चिड़ापन नहीं है, बल्कि उनके सेहत का ख्याल रखें फिर भी आराम न मिले तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. जीवनसाथी को पेट से संबंधित भी दिक्कत हो सकती है.