ज्योतिषी
Shukra Gochar 2023 : कुछ ही समय में बदलने वाली है इन लोगों की किस्मत, जीवन में होगा बेइंतहा पैसा और सम्मान
Pushplataज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि के जातकों के द्वितीय भाव में ये गोचर होने जा रहा है. इस दौरान उन्हें आकस्मिक धनलाभ होगा. ससुराल पक्ष से संबंध बेहतर होंगे. कार्यक्षेत्र में स्थिति बेहतर होने की संभावना नजर आ रही है. इस दौरान खर्चों पर नियंत्रण रखने की खास जरूरत है. वहीं, खर्चों से भी आपकी सेविंग्स पर प्रभाव देखने को मिलेगा.
धनु राशि के पंचम भाव में शुक्र का गोचर होने जा रहा है. इस दौरान इन राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. वहीं, शादीशुदा जोड़ों के लिए भी ये गोचर शुभ रहने वाला है. पुराने समय से चल रहे विवाद भी इस अवधि में समाप्त हो जाएंगे. परेशानियों से भरा समय जल्द समाप्त होगा. पैसा कमाने या लाभ कमाने के लिए ये समय बहुत उत्तम है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र का ये गोचर सिंह राशि के नवम भाव में होने जा रहा है. यहां राहु पहले से ही विराजमान हैं. शुक्र और राहु की युति से जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें. अगर नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में अच्छी नौकरी मिल सकती है.
बता दें कि शुक्र का ये गोचर ग्याहरवें भाव में होने जा रहा है. इस दौरान शुक्र और राहु की युति मिथुन राशि वालो को हर कार्य में लाभ पहुंचाएगी. अचानक से धन लाभ होगा. वहीं, कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.वहीं, इस समय प्रमोशन होने की संभावना भी नजर आ रही है. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और रुके हुए सभी कार्य इस अवधि में पूरे हो जाएंगे.