ज्योतिषी

Pitru Paksha : कुछ ​ही दिनों में शुरू होने वाले हैं पितृपक्ष, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम..

Pushplata
Pitru Paksha : कुछ ​ही दिनों में शुरू होने वाले हैं पितृपक्ष, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम..
Pitru Paksha : कुछ ​ही दिनों में शुरू होने वाले हैं पितृपक्ष, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम..

Pitru Paksha 2023: 19 सितंबर से शुरू हुए गणेश उत्सव 28 सितंबर को समाप्त हो जाएंगे। इसके बाद शुरू हो जाएंगे पितृपक्ष। ज्योतिषाचार्य के अनुसार कुछ ऐसे काम होते हें जो पितृपक्ष के 16 दिनों में करने की मनाही होती है। अगर आपको भी नहीं पता है कि कौन से हैं वे काम तो चलिए जानते हैं।

नए कपड़ों की खरीदारी

ज्योतिषाचार्य के अनुसार पितृपक्ष में नए कपड़े न तो खरीदना चाहिए और न ही पहनना चाहिए। इसलिए अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं तो आप पहले ही नए कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं।

शुभ काम

पितृपक्ष में कोई भी शुभ काम जैसे मंगनी शादी आदि नहीं करनी चाहिए। इसलिए अगर आप ऐसा कुछ करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए पहले पंडित से मुहूर्त दिखवा लें। उसके बाद उसके अनुसार काम करें।

नया व्यवसाय

किसी भी नए व्यवसाय की शुरूआत पितृपक्ष में नहीं करनी चाहिए। इसलिए आप पहले ही ये काम कर लें। अभी गणेश उत्सव चल रहे हैं तो ऐसे में आप अभी ये काम शुरू कर सकते हैं।

पूजा-पाठ

इस दौरान किसी भी शुभ कार्य के लिए पूजा करना शास्त्रों में वर्जित है। यदि घर में कोई नए काम के लिए पूजा, नामकरण या सगाई आदि करना है तो 29 सितंबर से पहले कर लें। क्योंकि अगले 16 दिनों तक आप कोई भी शुभ कार्य नहीं कर पाएंगे।

उबटन तेल का उपयोग

अगर आप भी पितृ पक्ष में कोई श्रृंगार आदि का काम करवाने वाले हैं। या उबटन बगैरा करवाने जा रहे हैं तो ये काम अभी पहले ही निपटा लें।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News