ज्योतिषी
इन राशियों की चमकेगी किस्मत, धन के दाता शुक्र होंगे उदय, धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार
PushplataVenus Uday In Meen: वैदिक ज्योतिष अनुसार अभी धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में संचरण कर रहे हैं और वह होली बाद यानी कि मार्च में उदित होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में उदित होंगे। ऐसे में शुक्र ग्रह के उदित होने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों को पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
शुक्र ग्रह का उदय आप लोगों के लिए शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र देव आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपकी अपने जीवनसाथी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग होगी। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं जीवन में खुशहाली होगी। धन वृद्धि के साथ समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र ग्रह का उदित होना आप लोगों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र देव एक तो आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकता है। साथ ही इनकम के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। संतान से कोई खुशखबरी मिल सकती है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है। व्यापारियों के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है। वहीं इस समय व्यापारीगण कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं। इस समय आपको निवेश से भी लाभ हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का उदय होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय धन वृद्धि के खास योग बनेंगे जो आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकता है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से तारीफ मिल सकती है। पढ़ाई में सफलता हासिल करेंगे। करियर में सफल हो सकेंगे। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत होंगे।