आपकी कलम

'पठान' विवाद : शाहरुख खान जिन उत्पादों का विज्ञापन करते हैं, उन उत्पादों का भी बायकाट होना चाहिए

S.P.MITTAL BLOGGER
'पठान' विवाद : शाहरुख खान जिन उत्पादों का विज्ञापन करते हैं, उन उत्पादों का भी बायकाट होना चाहिए
'पठान' विवाद : शाहरुख खान जिन उत्पादों का विज्ञापन करते हैं, उन उत्पादों का भी बायकाट होना चाहिए

पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ अश्लील दृश्यों को लेकर आक्रामक हैं, शाहरुख खान

पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ अश्लील दृश्यों को लेकर जब अभिनेता शाहरुख खान की आलोचना हुई तो उनका आक्रामक रुख सामने आया। शाहरुख खान ने स्पष्ट कहा है कि वे ऐसे विरोध और आलोचना की परवाह नहीं करते हैं। शाहरुख ने दीपिका के साथ अश्लील दृश्यों को सही ठहराया। शाहरुख ने यह आक्रम रुख तब दिखाया है, जब पठान फिल्म को लेकर देश भर में गुस्सा है।

हालांकि फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी, लेकिन फिल्म के एक अश्लील गाने ने ही हंगामा मचा रखा है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्री के साथ चाहे जैसे दृश्य फिल्माए इस पर किसी को एतराज नहीं है, लेकिन जब ऐसे दृश्य विकृत मानसिकता से भरे हों तो विरोध होना स्वभाविक है। सब जानते हैं कि दीपिका को प्रतीक बना कर शाहरुख ने किस मानसिकता का प्रदर्शन किया है।

चूंकि दीपिका भी जेएनयू की टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक हैं, इसलिए उन्होंने भी अपना शरीर आगे करके शाहरुख को खेलने का पूरा अवसर दिया है। जब दीपिका के बेशर्म पति रणवीर सिंह को ही कोई एतराज नहीं है तो सिनेमा हॉल में थर्ड ग्रेड की अश्लील फिल्मों को देखने वालों को क्यों होगा? लेकिन शाहरुख ने जो आक्रामक रुख दिखाया है, उसका जवाब दिया जाना जरूरी है। सोशल मीडिया पर शाहरुख और दीपिका के खिलाफ जो कैम्पन चला है, उससे पठान फिल्म का पिटना तय है। यानी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होगी। सिनेमा घर दर्शकों को तरस जाएंगे। लेकिन अब उन उत्पादों का भी बायकॉट होना चाहिए, जिसका विज्ञापन शाहरुख खान करते हैं।

अभी ऐसे विज्ञापनों से शाहरुख करोड़ों रुपए हर महीने कमाते हैं। जब उत्पाद ही नहीं बिकेंगे, तब कंपनियां भी अपने उत्पाद का विज्ञापन शाहरुख खान से नहीं करवाएंगे। शाहरुख को तब पता चलेगा कि देशवासियों की नाराजगी क्या होती है। शाहरुख को अभी इतना घमंड है कि वे विरोध और आलोचना की परवाह नहीं कर रहे हैं। इस घमंड की वजह से ही उन्हें पठान फिल्म के फ्लॉप होने का भी डर नहीं है। लेकिन जब विज्ञापन से आय बंद हो जाएगी, तब शाहरुख को लोगों की नाराजगी का अहसास होगा। जुबां केसरी वाले विमल गुटखे का बायकाट कर शुरुआत की जा सकती है। वैसे भी तंबाकू वाला गुटखा खाने से कैंसर होता है। 

S.P.MITTAL BLOGGER

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News