आपकी कलम

कायनात सारी मिल जायेगी, एक पहल तो करनी होगी...

CA Sunil Goyal...✍️
कायनात सारी मिल जायेगी, एक पहल तो करनी होगी...
कायनात सारी मिल जायेगी, एक पहल तो करनी होगी...

कायनात सारी मिल जायेगी, एक पहल तो करनी होगी

समझना होगा, दुनिया की चाल को,
बदलना होगा, खुद से अपने हालात को।
ठोकर खाकर ही इंसान संभलता है,
ठोकर समझकर ही, भूलना होगा हर हार को।
कायनात सारी मिल जायेगी...
*...........................*
डरों को दबाना होगा, हौंसला दिखाना होगा,
चाहिए, तुम्हें सब, तो तुम्हे खुद को ही... हराना होगा।
तोड़नी होगी हर जंजीर, जो रोके तुम्हें बढ़ने से,
सपना पाना है तो, पहले खुद को... सपना दिखाना होगा।
कायनात सारी मिल जायेगी...
*...........................*
इंसान वो आग है, जो ठान ले, तो बढ़े चले,
सभी कठिनाईयों को पार कर, तुम्हें ये दिखलाना होगा।
खुद की बेड़ियां हो तुम खुद, खोल दो इन्हें आज,
बस, एक कदम हिम्मत करो, फिर ये जमाना तुम्हारा होगा।
कायनात सारी मिल जायेगी...
*...........................*
आज वादा करो खुद से, अब नहीं डरोगे,
बहुत तुमने सह लिया, अब नहीं सहोगे।
जो ठाना है दिल में, वो अब करना जरूरी है...
*...........................*
बस, एक शुरूआत जरूरी है
कायनात सारी मिल जायेगी...
*...........................*

खुशी के कारण बहुत मिलेंगे... http://paliwalwani.com/articles/will-meet-many-because-of-happiness #paliwalwani via @Paliwalwani

⛳ 

सीए सुनील गोयल ...✍️
ए-56/ए, प्रथम तल, लाजपत नगर-2
नई दिल्ली-110024
मो. 7289008975

paliwalwani

पालीवाल वाणी ब्यूरो-...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News