आमेट

वन विभाग द्वारा खातेदारी जमीन को अधिग्रहण की रोक को लेकर ग्रामीणों ने विधायक राठौड़ से की भेंट

M. Ajnabee
वन विभाग द्वारा खातेदारी जमीन को अधिग्रहण की रोक को लेकर ग्रामीणों ने विधायक राठौड़ से की भेंट
वन विभाग द्वारा खातेदारी जमीन को अधिग्रहण की रोक को लेकर ग्रामीणों ने विधायक राठौड़ से की भेंट

आमेट : (एम. अजनबी...) कुभंलगढ विधानसभा क्षेत्र के कोयला एवं जाम्बु का तालाब ग्राम के बडी संख्या में ग्रामीणों ने आज शुक्रवार को कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ से उनके आगरिया स्थित निज निवास पर भेंट कर वन विभाग द्वारा वर्षों पुरानी खातेदारी जमीन को अधिग्रहण कर की जा रही बेदखली पर रोक की मांग की. मण्डल अध्यक्ष किशन पंचोली, नंदलाल गुर्जर, विवेक नंदवाना, गुमान सिंह, चंदन सिंह, सुभाष,रोड सिंह, चंदन सिंह, चंद्रप्रकाश माली, किसन सिंह आदि ने संयुक्त रूप से पालीवाल वाणी को बताया की कोयला व जाम्बु का तालाब के आसपास के ग्रामवासी जो विगत 50 से 60 वर्षों से कृषि कार्य कर रहे थे. तथा यह कुल 558 बिगा जमीन हैं. यह भूमि वन क्षेत्र की खातेदारी में होने के बाद भी अभी कुछ समय से वन विभाग द्वारा हम समस्त ग्राम वासियों को हमारी उक्त खातेदारी की जमीन से बेदखल किया जा रहा हैं. हमारी उक्त खातेदारी की जमीन पर वन विभाग द्वारा  किए जा रहे अतिक्रमण को रुकवा कर हमारे अधिकारों व हितों की रक्षा की जावे. विभाग द्वारा हमारी जमीन पर अतिक्रमण कर हमारा वहां आना- जाना रोक दिया हैं. हम गरीब ग्रामीण किसानों को बेवजह की वन विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा हैं. ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं को विधायक राठौड़ द्वारा अवगत कराने के बाद विधायक राठौड़ ने समस्त ग्रामीणों को आश्वस्त किया की इस समस्या को वन विभाग के उच्च अधिकारी से बात कर उनको अवगत करवाया जाएगा. वर्षों से काबिज इन ग्रामीणों की जमीन जो खातेदारों में हैं. ऐसी जमीन पर अगर वन विभाग द्वारा कोई भी अनुचित कार्रवाई कि जाती हैं, तो उसको हर हाल में रोका जाएगा, नहीं मानने पर जन आंदोलन करते हुए ग्रामीणों को उचित न्याय दिलाया जाएगा. यह जानकारी विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पँवार ने दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News