आमेट
खबर से अंजान...लायसेंस की नवीनीकरण राशि वृद्वि होने से बंदूकधारी परेशान
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । आमेट नगर व उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास बंदूकें है, वह बंदूक के लायसेंस के नवीनीकरण की राशि में वृद्वि होने से परेशान हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मौहम्मद हुसैन उस्ता, शब्बीर खांन, धूला भील, रज्जाक खांन, मानसिह, उदयसिंह, भगवतसिंह, सावनसिह आदि ने बताया कि पहले बंदूक के लायसेंस के प्रति वर्ष नवीनीकरण की राशि 30 रू.थी। जिसे बाद में 300 रू.व अब 1500 रू. कर दिया गया हैं। इन लोगों का कहना है कि उनके पास एक नाली बंदूकें है। शिकार पर प्रतिबंध होने से ये बंदूकें खेतों पर नील गायों से फसल बचानें के काम आती है। बाकी घरों में पडी रहती है। वैसे भी कोरोना काल में इतना पैसा कहां से जमा करें। प्रशासन को हमारे बारे में सोचना चाहिए पहले ही बहुत सारे टैक्स देकर हम लोग परेशान है, वही लायसेंस नवीनीकरण में राशि वृद्वि करके हमें परेशान किया जा रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406