आमेट
इंदौर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में नोटरी के रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां होगी
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर :
श्री गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने पालीवाल वाणी को बताया है कि भारत सरकार के द्वारा नियुक्त होने वाले नोटरी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के इच्छुक हजारों अभिभाषकों के आवेदन पत्र पर विचार कर भारत सरकार के विधि विभाग ने साक्षात्कार के लिए पात्र मध्यप्रदेश के लगभग 3575 आवेदकों की सूची जारी की हैं.
इन सभी आवेदकों के आनलाइन साक्षात्कार प्रारंभ हो गये हैं. आवेदकों को आनलाइन साक्षात्कार के लिए विडियो कांफ्रेंसिंग की लिंक व जानकारी उनके द्वारा रजिस्टर्ड करवाये गये. ईमेल आईडी पर भेजी जा रही हैं. गौरतलब है कि इंदौर से भी सैकड़ों अभिभाषकों ने नोटरी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अपने आनलाइन आवेदन चार-पांच वर्षों से भेजे हुए हैं. आज भी अनेक अभिभाषकों का आनलाइन साक्षात्कार होगा.
गोपाल कचोलिया अभिभाषक 9827094691 (अध्यक्ष 2022-23, इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर