आमेट
बजट में मनरेगा श्रमिकों के दिन बढाये जाने का असंगठित मजदूर संघ ने किया स्वागत
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट : राजस्थान असंगठित मजदूर एवं निर्माण संघ इंटक जिलाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने राज्य सरकार के बजट मैं मनरेगा श्रमिकों को 100 दिन के बजाय 125 दिन करने एवं नगरपालिका क्षैत्र मे भी नरेगा श्रमिकों को रोजगार इंदिरा गांधी शहरी नरेगा योजना की बजट मे घोषणा पर राजस्थान असंगठित मजदूर एवं निर्माण संघ इंटक जिला राजसंमद ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा की सरकार की इस घोषणा से मजदूर व श्रमिको मे रोजगार के अवसर बढेगा. जिससे बेरोजगारी दूर होगी हैं.
पालीवाल वाणी ब्यूरों : एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️