आमेट

अवैध खनन का विरोध करने पर खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर कर दी युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करवाकर किया प्रदर्शन

Kishan Paliwal
अवैध खनन का विरोध करने पर खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर कर दी युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करवाकर किया प्रदर्शन
अवैध खनन का विरोध करने पर खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर कर दी युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करवाकर किया प्रदर्शन

राजसमंद। आमेट थाना इलाके में रेत माफिया ने बीती रात एक युवक को ट्रैक्टर से रौंद दिया। युवक ने अपने खेत के पास अवैध खनन को लेकर रेत माफियाओं को टोका था। इसके बाद रेत माफियाओं ने पहले युवक की बेरहमी से पिटाई की और बाद में उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करवाने के साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर गुस्साए लोगों द्वारा  प्रदर्शन शुरू कर दिया और टायर जलाए। मौके पर जमा लोग दोपहर तक कलक्टर-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। उधर पुलिस प्रशासन ने इस मामले में ट्रैक्टर और संदिग्धों को डिटेन कर लिया है। जानकारी के अनुसार आमेट निवासी युवक मनीष पालीवाल (32) वर्ष पुत्र नंदलाल पालीवाल सोमवार रात को करीब  10 बजे चंद्रभागा नदी पर स्थित अपने खेत पर अपने मवेशियों को पानी पिलाने गया था और वहां पर कुछ युवक रेत खनन का कार्य कर रहे थे। मनीष पालीवाल ने उनका विरोध करते हुए अवैध रेत खनन से रोका । जिस पर दोनों पक्षों में काफी बहस हुई तो रेत माफियाओं ने मनीष के साथ मारपीट शुरू कर दी । बाद में रेत से भरा ट्रेक्टर मनीष पर चढ़ा दिया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकारी के बाद परिजनों एवं आसपास के लोगों ने मिलकर मनीष को आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों द्वारा मनीष को मृत घोषित कर दिया गया । घटना की जानकारी पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। रात को आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कड़ा आक्रोष जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की सुबह होने तक आस-पास के गांवों से भी लोग हॉस्पिटल के बाहर जमा हो गए। बाद में घटना के विरोध में आज कस्बों के चौराहों पर टायर फूंक कर रास्ता जाम कर दिया गया। वहीं किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदात की आंशका को लेकर मौके पर जिले के आसपास के 5 थानों की पुलिस भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम राम चरण शर्मा, एएसपी शिव लाल बैरवा, कुंभलगढ डिप्टी नरेश शर्मा, राजनगर थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राज पुरोहित सहित पुलिस बल मौजूद रहे। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लगातार मृतक के परिजनों के साथ समझाइश के प्रयास किए, साथ ही मौके पर  माइनिंग के अधिकारी भी पहुंचे।

आरोपियों पर कार्यवाही और मुआवजे की बात रखी

मृतक के परिजनों सहित स्थानीय लोगो ने तीन प्रमुख मांगें रखी । जिसमें इस घटना के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले और भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न हो साथ ही मृतक के परिजन को संविदा पर नौकरी पर देने की मांग रखी गई। मौके पर कलेक्टर, एसपी और माइनिंग अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन जारी रखा। मृतक मनीष आमेट में किराणा की दुकान चलाता था जिसकी 3 साल पूर्व शादी हुई थी। एक 3 साल का बेटा है। जबकि उनकी पत्नी अभी गर्भवती है। मनीष के पिता नन्दलाल पालीवाल खाना बनाने का काम करते थे। मनीष के दो भाई और हैं। घटना के विरोध में आमेट के बाजार बंद इस घटना को लेकर पूरे आमेट कस्बे मे आक्रोश है। आज सुबह कस्बे में लोगों ने कई स्थानों पर टायर जला कर प्रदर्शन जारी रखा। वही व्यापारी द्वारा स्वैच्छिक रूप से भी दुकान नहीं खोली । वहीं आक्रोशित लोगों द्वारा रास्ता जाम किया। हत्यारों को पकड़ने की मांग की।

मोर्चरी के बाहर भारी भीड़

आमेट हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर करीब 2 हजार लोग जुट गए। जिन्होंने प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आमेट उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।  साथ ही कलेक्टर एवं एसपी द्वारा समझाइस कर सभी मांगों पर आश्वासन के साथ ही परिजनों द्वारा उठाने की सहमति जताते हुए शव परिजन को सौंप दिया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News