आमेट
मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नही : विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । महाराणा प्रताप की जन्म स्थली कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा की मेवाड़ की आनबान एवं शान के प्रतीक प्रात.स्मरणीय महाराणा प्रताप व उनके गौरवशाली इतिहास का अपमान कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। विधायक प्रवक्ता श्री माधव सिंह पँवार ने पालीवाल वाणी को बताया की वर्तमान में राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल द्वारा निर्मित नवीन पाठ्यक्रम में मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पाठ्यक्रम में शामिल करवाने वाली वर्तमान राजस्थान सरकार के सामने विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड द्वारा आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए ऐसा कर रही है। शुरू से ही ये लोग सत्ता मद में यह भूल रहे की मेवाड़ के महापुरुषों की गाथाएँ देशवासियों व विदेशो में रह रहे हिंदुस्तानीयो के दिल में रगी बसी है। महाराणा उदयसिंह व महाराणा प्रताप के इतिहास को तोड मरोड कर कांग्रेस सरकार अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है। मेवाड़ के राजा महाराजाओ ने पूरे देश में स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाया है। विधायक राठौड़ इसका कठोर शब्दों में विरोध करते हैं, अगर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने इस पर समय रहते संज्ञान नही लिया तो मेवाड़ वासियो द्वारा बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा। मेवाड़ के महाराणा प्रताप, यहाँ की वीरांगनाओं का बलिदान हमें राष्ट्रभक्ति की नित्य नवीन प्रेरणा देता है स सरकार को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में तोड़ मरोड़ के लिखे गए इतिहास को हटाकर गौरवशाली इतिहास को पुनः पाठ्यक्रम में शामिल कर उस जन आक्रोश का सामना करने से बचना चाहिए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406