आमेट

सरदारगढ़ सरपंच पद श्री प्रवीण मैवाडा का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक आयोजित

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
सरदारगढ़ सरपंच पद श्री प्रवीण मैवाडा का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक आयोजित
सरदारगढ़ सरपंच पद श्री प्रवीण मैवाडा का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक आयोजित

● ग्राम पंचायत सरदारगढ के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी-विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़

आमेट। सरदारगढ़ ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच श्री प्रवीण मेवाड़ा का बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह बडी संख्या में पाटीं कार्यकत्ताओं एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में भव्य रूप से आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओ व ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमेट तहसील के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों एवं ग्राम पंचायतो में विकास कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी। आगामी 5 सालों में समस्त पंचायतों के विकास कार्य समान रूप से करवाए जाएंगे। उन पंचायतों में किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं रखा जाएगा। इस अवसर विधायक श्री राठौड़ ने ग्रामीणों से कहा की आपकी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच श्री प्रवीण मेवाड़ा के साथ में मिलकर समुचित विकास के कार्य करवाये जाएंगे। ग्राम पंचायत सरदारगढ़ के लिए लगभग सवा पांच करोड़ की प्रस्तावित पेयजल योजना की अतिशीघ्र सरकार द्वारा स्वीकृति जारी कराकर कार्य शुरू करने की बात कही। साथ ही सरदारगढ़ को जोडने वाली प्रमुख सड़क सरदारगढ से काबरी महादेव, सरदारगढ से जेतपुरा वाया केलवा आदि का दोहरीकरण करते हुए पूरी पंचायत के मुख्य मार्गो को व्यवस्थित रूप से जोडकऱ विकास की दृष्टि से नया आयाम बनाने की बात कही। इस दौरान विधायक श्री राठौड़ ने नवनिर्वाचित 20 ग्राम पंचायतों में से 19 में भाजपा समर्थित उम्मीदवार के जितने का दावा किया। आगामी वर्षो में अनेक कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की बात कही। नवनिर्वाचित सरपंच श्री प्रवीण मेवाड़ा ने कहा कि स्थानीय ग्राम की जनता ने मुझे इस चुनाव में वोटो के द्वारा भरपूर आशीर्वाद दिया। यह आशीर्वाद मेरे लिए जनता के प्रति कर्जा है। में इस कर्ज़ को सरदारगढ ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाकर उतारूंगा। ग्राम पंचायत के विकास कार्य में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। साथ ही हर वर्ग के लोगों को साथ में लेकर चलने का यह प्रयास करूंगा । इससे पूर्व शुभ मुहर्त में पंडितो द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच व वार्ड पंचों ने पंचायत के सरपंच पद एवं पंच पद पर पदभार ग्रहण किया। समारोह में पार्टी कार्यकर्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

paliwalwani

शपथ ग्रहण समारोह में आप भी मौजूद रहे

सर्वश्री विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व न्यायाधीश डां. बसंती लाल बाबेल, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, शिवचरण सिंह, अनोप सिंह चुंडावत, सुखलाल गुर्जर, कर्णसिंह राव, हरिसिंह राव, पूर्व प्रधान मोहनलाल चंदेल, हस्तीमल सोनी, प्रकाश सिंह, शंकर आचार्य, दामू आमेटा, सोहनलाल बाबेल, मखन सिंह, मांगीलाल कीर, अमृतलाल जीनगर, शिवलाल गुर्जर, गोवर्द्धन सुथार, देवीलाल मेवाड़ा, अंबालाल जाट, महिला मोर्चा की कृष्णा सुथार, पार्वती प्रजापत, छोरिया सेन आदि  आगुन्तको का स्वागत नवनिर्वाचित सरपंच श्री प्रवीण मेवाड़ा व उपसरपंच लक्ष्मणलाल माली सहित अन्य सहयोगियों द्वारा साफा, तिलक व ओपरना पहनाकर किया गया।

paliwalwani

● समारोह में आप नवनिर्वाचित सरपंच व उपसरपंच रहे मौजूद  

सेलागुडा सरपंच गंगा सिंह, गलवा उपसरपंच नरेंद्र सोनी, झौर उपसरपंच शिव चरण सिंह, घोसुंडी सरपंच बहादुर सिंह, सरदारगढ उपसरपंच लक्ष्मण माली, ओलना का खेड़ा सरपंच दिनेश, पनोतिया सरपंच गजेंद्र गुर्जर, जेतपुरा उपसरपंच हरि सिंह राव, डेगाना सरपंच प्रकाश कंवर, आईडाना सरपंच ललित रेगर, खाखरमाला सरपंच देवेन्द्र सिंह चारण आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मंच संचालन श्री दुर्गेश जोशी ने किया।

paliwalwani

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News