आमेट

ऋषिका पालीवाल ने पालीवाल समाज का नाम रोशन किया

M. Ajnabee, Kishan paliwal
ऋषिका पालीवाल ने पालीवाल समाज का नाम रोशन किया
ऋषिका पालीवाल ने पालीवाल समाज का नाम रोशन किया

आमेट. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमेट निवासी ऋषिका पालीवाल पुत्री हरीश कुमार पालीवाल ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के घोषित हुए परीक्षा परिणाम मैं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट की कक्षा 12 वीं में आर्ट्स विषय में 96 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विधालय व पालीवाल समाज का नाम रोशन किया. परिणाम घोषित होते ही समाज में हर्ष की लहर और समाज जनों द्वारा बालिका को हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी.

ऋषिका पालीवाल को सर्वश्री जगदीश पालीवाल ढेलाणा अध्यक्ष, पारस जी मोखुंदा उपाध्यक्ष, जयप्रकाश जी देवगढ़ मंत्री, शांतिलाल पालीवाल जी आमेट कोषाध्यक्ष, ललित कुमार बागोरा आमेट संगठन मंत्री एव परसराम जी, लेहरुलाल जी, लक्ष्मीलाल जी, शंकरलाल जी, भवानी शंकर जी, तुलसीरम जी कार्यकारिणी सदस्यों, यशवंत पालीवाल, ललित पालीवाल, किशन पालीवाल एवं वरिष्ठजनों, युवा साथियों सहित बड़ी पोल, पिपली पोल तथा पालीवाल वाणी मीडिया परिवार की ओर से हाद्रिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News