आमेट

उर्स की तैयारी : हजरत दिवानेशाह बाबा के उर्स को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित

Mubarik ajnabi
उर्स की तैयारी : हजरत दिवानेशाह बाबा के उर्स को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित
उर्स की तैयारी : हजरत दिवानेशाह बाबा के उर्स को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित

कपासन : (एम. अजनबी...) प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह सा.र.अ. के 79 वें तीन दिवसीय उर्स आगामी दिनांक 3 से 5 सितंबर 2022 तक उर्स की तैयारी हेतु प्रशासनिक एवं वक्फ कमेटी की संयुक्त बैठक उपखण्ड कार्यालय में हुई. जिसमे बिजली, छाया, पानी, चिकित्सा, स्वच्छता, शिक्षा, सड़क एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई.

उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार कि अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमे डी.वाई.एस.पी. गीता चौधरी, तहसीलदार मोहम्मद नासीर बेग मिर्जा, अ.वि.वि.नि.लि. के आई.एन. मनीष सांवत, जे.ई.एन. अनिरूद्ध सिंह, शिक्षा विभाग से ए.डी.बी.ओ. रामसिंह, जलदाय विभाग, नगरपालिका, पी.डब्ल्यू.डी. विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस थाना से जितेन्द्र गुर्जर एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी, कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली, अशफाक तुर्किया, हाजी अर्ब्दुरहमान मंसूरी, अब्दुल वहीद अंसारी, असलम शेख आदि ने भाग लिया. बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

नगरपालिका द्वारा उर्स के दौरान फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाएगी जो अस्थाई पुलिस चौकी के पास खडी रहेगी. पेय जल हेतु टेंकर व्यवस्था, पांच बत्ती चोराहा से रेल्वे स्टेशन तक रोड लाईटे लगाना, दरगाह परिसर के आस-पास नियमित रूप से सफाई करवाना, हाईवे चोराहा से रेल्वे स्टेशन तक मुख्य सडक पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर स्थानांत्रित करना. नंदवाना कॉलोनी व दरगाह के आगे रोड लाईट लगवाना. ए.सी.जे.एम. साहब के निवास स्थान से हाईवे चौराह तक मुख्य सडक के दोनो तरफ से ठेलो को हटाने एवं नगरपालिका द्वारा किसी प्रकार कि अस्थाई दुकानो की स्वीकृति जारी नही की जावें.

उर्स मे आने वाले भारी एवं हल्के वाहनो की सुरक्षित पार्किग व्यवस्था हेतु उपर्युक्त स्थान को चिन्हित किया जाकर समुचित व्यवस्था की जाए. दरगाह वक्फ कमेटी दरगाह परिसर मे समुचित स्थानां पर मेडल डिक्टेटर एवं सी.सी. टी.वी. केमरे, एल.ई.ड़ी. डिस्प्ले व दरगाह परिसर व बाहर मे जहां प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी कहे वहा पर समुचित रूप से बेरिकेटिग कर दरगाह परिसर मे जनरेटर उपलब्ध रखे. 

हाईवे चौराहा व सिविल न्यायालय के पास बेरीकेंटिग तीनो दिन के लिए लगाई जाए व दरगाह पीछे वाले रास्ते पर आवागमन के साधन निकाले जावे. वहा पर पार्किग स्थल की जानकारी संबंधित दोनो तरफ बोर्ड लगावें जिससे वाहनो की पार्किग के बारे मे जानकारी हो. दरगाह कमेटी द्वारा उर्स के इंतजाम हेतु बनाई गई, कमेटीयों के सदस्य एवं व्यवस्था हेतु स्वयं सेवको के नाम मय मोबाईल नंबरो को कार्यालय में प्रेषित किए जाए.

दरगाह परिसर में उर्स के दौरान अस्थाई पुलिस चौकी दरगाह के बाहरी कक्ष मे स्थापित की जावें. रेल्वे विभाग द्वारा एक्सप्रेस गाडियो का ठहराव व रेलो मे अतिरिक्त कोच की व्यवस्था एवं रोडवेज विभाग द्वारा अतिरिक्त बसे लगाने का निर्णय लिया गया. 79 वां उर्स शांतिपूर्वक एवं सफल संचालन हेतु स्थानिय प्रशासन का दरगाह कमेटी को हर वक्त सहयोग प्राप्त रहेगा.

पालीवाल वाणी ब्यूरो : एम अजनबी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News