आमेट
विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान कोरोना बचाव हेतु चिकित्स को दिए निर्देश
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने गुरुवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर चिकित्सक संबंधी जानकारियां हासिल की। विधायक प्रवक्ता श्री माधवसिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कोरोना बीमारी बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी लेने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों के साथ वाडो का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक श्री राठौड़ ने मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सूर्या से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना बीमारी रोकथाम ओर तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही बीते 15 दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग कर्मियों द्वारा करीब डेढ़ लाख लोगों की की गई स्क्रीनिंग व 100 लोगों के करीब मरीजों को होम आइसोलेशन व चिकित्सा आइसोलेशन में रखते हुए उनके उपचार के बारे में चिकित्सको के कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। मुख्य ब्लॉक चिकित्सक डॉ. सीपी सूर्या ने विधायक को बताया कि फ़िलहाल पूरे तहसील क्षेत्र में एक भी मरीज कोरोना का पॉजिटिव नहीं आने से क्षेत्रवासियों सहित चिकित्सकों को राहत मिली हुई है। आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 30 लोगों को चिकित्सक आइसोलेशन कर उनके इलाज हेतु पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं उपलब्ध है। इसी तरह से नगर के तुलसी अमृत विद्यापीठ, सभा भवन व छात्रावास में 400 लोगो को आइसोलेशन में रखने हेतू पूर्ण प्रबंध किए हुए है । निरीक्षण के दौरान नर्सिंगकर्मी मेल नर्स किशनलाल पालीवाल, योगेश कुमार, बाहुल मुस्तफा शैख, शंभुलाल, जगदीश लोहार, महेंद्र मेवाड़ा, महावीर सिंह चुंडावत, प्रहलाद हरिजन आदि मौजूद थे। इस दौरान विधायक राठौड़ नगर मे भ्रमण कर पुलिस द्वारा की जा रही नाकेबंदी एवं गश्त की जानकारी ली ।साथ ही थाना अधिकारी द्वारा नगर में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने हेतु थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक का धन्यवाद भी किया। इस दौरान विधायक राठौड़ राम द्वारा के सँत मुमुक्षु राम से मिलने पहुंचे एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!