आमेट
मिस इंडिया सुमन राव ने एस.पी. सेवा संस्थान के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद की
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद लगाए गए लॉकडाउन के चलते एस.पी. सेवा संस्थान कि टीम लगातार जरूरतमंद एवं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों को राशन सामग्री एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों को नमकीन, बिस्किट, आदि बांटने के कार्य में लगी हुई है। संस्थान सचिव श्री ओम कंवर सोलंकी ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्थान के इस कार्य की जानकारी मिस इंडिया सुमन राव को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। जिस पर सुमन राव ने संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही संस्थान के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन सामग्री एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए बिस्किट, नमकीन आदी के 100 खाद्य सामग्री के पैकेट संस्थान के माध्यम से गाँवों में मदद का पहुंचाई गई।
फोटो ग्राफर--माधवसिंह राजपूत
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!