आमेट
महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने पशुओं के लिए हरिघास व पक्षियो के लिए बांधें परिंडे
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । माहेश्वरी समाज के उत्पति दिवस महेश नवमी के शुभ अवसर पर श्री शिव माहेश्वरी महिला मंडल आमेट समाज की महिलाओं ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन की पालना करते हुए इस त्यौहार को सेवा व समर्पण के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सुबह समाज की महिलाओं ने केसरिया वस्त्र धारण कर पशुओं के लिए हरि घास की व्यवस्था, पक्षियों के लिए परिण्डे बांध कर दानापानी की व्यवस्था की। तत्पश्चात एसडीएम कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार गोरा को जरूरतमंद लोगों के लिये स्व.निर्मित मास्क, सेनिटाइजर बोतले व 5100 रूपये नकद सहयोग के लिए प्रदान किये। महिलाओं ने पुलिस थाने पहुंचकर प्रत्येक कोरोना योद्वा को मास्क व सेनिटाइजर बोतलें सुरक्षा के लिए प्रदान की। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष ललिता बहेडिया, उषा माहेश्वरी, केसर बाई देवपुरा, सीमा चैचाणी, कांता देवपुरा, रतन लावटी, राधा लावटी, मीना देवपुरा, संगीता देवपुरा, अंजना झंवर, गीता देवपुरा ने सामाजिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर प्रत्येक ने अपनें घर पर सफाई की व घर के बाहर दिपक जलाकर रंगोली बनाकर त्यौहार का लुफ्त उठाया एवं एक दुसरे को शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...