आमेट

श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में हिन्दी दिवस मनाया

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में हिन्दी दिवस मनाया
श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में हिन्दी दिवस मनाया

M. Ajnabee-Kishan Paliwal

आमेट :

  • श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में हिन्दी दिवस मनाया. प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने बताया कि महाविद्यालय में वीरपत्ता सभागार में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं को प्राचार्य द्वारा हिन्दी भाषा का इतिहास एवं वर्तमान में हिन्दी भाषा की प्रांसगिकता पर अपने विचार प्रकट कियें. छात्र- छात्राओं ने भी हिन्दी दिवस अपने मौखिक विचार रखे. मंच संचालन सुनील रेगर द्वारा किया गया.

इसी प्रकार नगर के ज्ञानोदय महाविद्यालय जिलोला व आमेट में हिंदी दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम महाविद्यालय के अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा व मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. हिंदी दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी व उन्होंने बताया कि हिंदी हमारे देश की आन, बान,व शान है. सभी विद्यार्थियों ने जोश व उत्साह से हिंदी एक राष्ट्रभाषा के पक्ष और विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किए.

वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पक्ष में पूजा सेन व विपक्ष में प्रथम स्थान सुमन कंवर सोलंकी रहे. द्वितीय स्थान पर केसर साल्वी ने अपना स्थान बनाया. मंच संचालन पूरन डीरा ने किया. कार्यक्रम में ज्ञानोदय महाविद्यालय के व्याख्याता पंकज पालीवाल, जगदीश बेरवा, वीरेंद्र पाल सिंह व राजू वन जोगी उपस्थित रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News