आमेट

धोखाधडी के 9 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार : न्यायालय ने भेजा जेल

Mubarik ajnabi
धोखाधडी के 9 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार : न्यायालय ने भेजा जेल
धोखाधडी के 9 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार : न्यायालय ने भेजा जेल

आमेट : (Mubarik ajnabi) आमेट पुलिस थाना क्षेत्र के डेकवाडां गांव  में संचालित भैरुनाथ स्वयं सहायता समूह के समूह की द्वारा की गई किस्तों के साथ 190 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 9  माह से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया आमेट थाना क्षेत्र के डेकवाड़ा गांव में संचालित भैरवनाथ स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सुमनदेवी पत्नी देवीलाल जाति खटीक निवासी देकवाडा ने एक इस्तगासा के तहत मामला दर्ज करवाया की आरोपी अम्बालाल बुनकर पिता नारूलाल बुनकर निवासी ढुंगाखेडा थाना आमेट ने बताया की वर्ष 2019 में हमारे गांव डेकवाडा में आकर अम्बालाल ने हमारी संस्था कृष्णा सेवा संस्थान रेलमगरा 10 महिलाओं का समुह बनाकर स्वरोजगार के लिये आई.सी.आई.सी.आई बैंक शाखा आमेट से ऋण स्वीकृत कराती है।जिस पर प्रार्थीया ने विश्वास कर 10 महिलाओं का समूह बनाया।

आरोपी के द्वारा समूह के नाम वर्ष 2019 मे 1लाख 90 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत कराया।आरोपी के द्वारा ऋण की मासिक किश्तें सुमह से प्राप्त कर समूह की डायरी में किश्ते जमा करने के हस्ताक्षर कर प्रति माह किश्त राशि प्राप्त कर लगातार 15 माह तक किश्त राशि प्राप्त करता रहा।मगर आरोपी अम्बा लाल बुनकर के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक शाखा आमेट में ऋण की किश्त राशि जमा नहीं कराने पर बैंक के द्वारा प्रार्थीया को नोटिस प्राप्त होने पर प्रार्थीया सुमनदेवी व समूह की सदस्यों के द्वारा आरोपी को बैंक ऋण की राशि जमा कराने के लिये बोलने पर ऋण राशि जमा कराने से मना कर दिया।इस प्रकार आरोपी अम्बा लाल बुनकर के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह के साथ धोखाधडी कर ऋण राशि की किस्ते बैंक में जमा नहीं करा हडप कर ली। इस्तगासा के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज  कर लिया।आरोपी लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिये बाहर रहकर छुप रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के जिला पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कुंभलगढ़ डीवाईएसपी नरेश शर्मा के दिशा निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया इस टीम में 

थानाधिकारी  देवेन्द्र सिंह हेडकोस्टेबल जयसिंह कॉस्टेबल गणपत सिंह,बलवीर, हंसराज, हरिशंकर,गोविन्द,रामनाराण आदि के द्वारा आरोपी के आने जाने व काम करने के स्थानों पर दबिश दी गई। किन्तु आरोपी पुलिस की भनक लगते ही ठिकाना बदलता रहा।दो दिन पूर्व मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचित किया की आरोपी डुगाखेडा में आया हुआ है। मुखबिर के द्वारा पुस्ता सूचना देने पर पुलिस द्वारा दबिश देकर 9 माह से फरार धोखाधड़ी के मामले में अंबालाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज़हा से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी हुए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News