आमेट
भारत में बहुजन समाज के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर बहुजन समाज संघर्ष समिति ने ज्ञापन दिया
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
आमेट। भारत में बहुजन समाज के लोगो के साथ हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ गुरूवार को बहुजन समाज संघर्ष समिति के सदस्यो ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम लिखा एक ज्ञापन तहसीलदार की अनुपस्थिति मे वरिष्ठ लिपिक को दिया। बहुजन समाज पाटीं जिला महासचिव नारायणलाल, अंबेडकर युवा संगठन आमेट अध्यक्ष भंवरलाल हिनोणिया, अंबेडकर विचार मंच जिलोला अध्यक्ष श्रवणलाल, मुस्लिम महासभा शाखा आमेट ब्लॉक अध्यक्ष फारूक शाह, मदनलाल सालवी, रतनलाल रेगर, मोतीलाल, सुरेश बडरिया, राजु फुलवारियां, फारूक पठान, शांतिलाल शोर्य, माणक नाथ आदि ने दिये ज्ञापन में बताया की भारत में बहुजन समाज के साथ लगातार अत्याचार बढ रहे है तथा समाज का वर्षो से शोषण होता चला आ रहा है। जिसके संबंध मे कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
ताजा घटना महाराष्ट्र का है, जहां डा.पायल ताडवी के साथ जो घटना घटित हुई है,वह मानवता को शर्मसार करने वाली है। पायल ताडवी को इतना जातिगत अपमानित व प्रताड़ित किया गया कि मजबूरन उसे आत्महत्या करनी पडी। जिसकी कठोर कार्यवाही दोषियों के खिलाफ नही हुई है। जिसका बहुजन समाज आमेट विरोध करती है। तथा दोषियों के विरूद्व कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग करती है। ज्ञापन में बताया की 2019 मे ईवीएम मशीन द्रारा हुए लोकसभा चुनाव को भाजपा ने मशीन हैंकिंग कर जीता है। इस चुनाव में भाजपा ने ईवीएम मशीन का सहारा लेकर अपनी जीत हासिल कर लोकतंत्र की हत्या की है। जिसका संपूर्ण बहुजन समाज विरोध करता है। बहुजन समाज पुनः लोकसभा चुनाव बेलेट पेपर से कराने की मांग करता है। ज्ञापन में बताया की राजसमंद जिले मे बहुजन दलित समाज का जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन सहयोग नही कर रहा है एवं दलित समाज को पुलिस दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर कर रही है। जिसका बहुजन समाज आमेट क्षेत्र विरोध करता है। ज्ञापन में लोकसभा चुनाव बेलेट पेपर से करवाने, पायल ताडवी के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं राजस्थान में दलित समाज के लोगों के साथ हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...