आमेट
आमेट : लावासरदारगढ़ चरमराती पेयजल व्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी
Mubarik ajnabiआमेट : (Mubarik ajnabi...) उप तहसील मुख्यालय पर विगत लंबे समय से चल रही पेयजल व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से कस्बे में 4 दिन के अंतराल के बाद पानी देने की मांग को लेकर प्रशासन को कई बार चेताया पर समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है। कस्बे वासियों को करीब 11 दिन के अंतराल के बाद वर्तमान में पीने का पानी विभाग उपलब्ध करवा रहा है। वह भी अत्यंत अल्प मात्रा के साथ । जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व असंतोष बना हुआ है।
कस्बे में पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आगामी मंगलवार को स्थानीय जलदाय विभाग कार्यालय के समक्ष समाजसेवी जगदीश हाडा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। समाजसेवी हाडा ने इससे पूर्व बुधवार को प्रशासन को एक बार फिर चेतावनी देते हुए पेयजल वितरण व्यवस्था में तुरंत सुधार करने की मांग की है । अन्यथा आगामी मंगलवार को जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।