आमेट
आमेट अपडेट : सालमपुरा में 39 लाख की लागत से टंकी व पाइप लाइन का कार्य शुरू
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. समीपवर्ती घोसुंडी ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम सालमपुरा में 39 लाख रूपये की लागत से पानी की टंकी व पाइप लाइन का कार्य शुक्रवार को शुभ मुहूर्त पर शुरू किया गया. इस अवसर पर सरपंच बहादुर सिंह चौहान, ठेकेदार योगेंद्र सिंह, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ओम प्रकाश बेरवा, वार्ड पंच राजू सिंह, नारायण सिंह अर्जुन सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे. ग्राम में पाईप लाइन के बिछ जाने व टंकी के निर्माण हो जाने के उपरांत ग्रामीणों को काफी राहत मिल सकेगी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️